Bharat Express

Etawah: सड़क किनारे खड़ी 3 महिलाओं को ट्रक ने रौंदा; 2 की मौत, एक घायल

नाराज गांव वालों ने हाई-वे पर भारी जाम लगा दिया और जमकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसी के साथ मुआवजे की मांग की. इस पर सूचना मिलने के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझा कर लोगों को शांत कराया.

जाम लगाए ग्रामीण

-शिवांग तिमोरी

Etawah: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऊपर से बेकाबू ट्रक ड्राइवर भी नहीं सुधर रहे हैं. ताजा घटना इटावा जनपद से सामने आई है, जहां बेकाबू ट्रक ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी 3 महिलाओं के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया और ट्रक लेकर फरार हो गया है. यह घटना कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुई है. इस घटना से नाराज लोगों ने घंटों हाई-वे जाम रखा और मुआवजे की मांग की. जानकारी सामने आ रही है कि शनिवार की सुबह कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे जसवंतनगर के पास ग्राम नगला कन्हई के सामने आगरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी 3 महिलाओं को रौंद कर ट्रक सहित फरार हो गया, जिसमें से दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज इटावा के जिला अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना से नाराज गांव वालों ने हाई-वे पर भारी जाम लगा दिया और जमकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसी के साथ मुआवजे की मांग की. इस पर सूचना मिलने के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझा कर लोगों को शांत कराया. करीब एक घंटे बाद जाम हट सका. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक.  घटना सुबह 5 बजे हुई और घटना के करीब 9 घंटे बाद भी पुलिस ट्रक का पता नहीं लगा सकी है. इसी के साथ इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से स्थानीय पुलिस इंकार कर रही है और बस ये कह रही है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी का छोटा भाई हुआ ढेर

बता दें कि इस हादसे में 45 वर्षीय मिथलेश देवी, 45 वर्षीय नेमा देवी, 60 वर्षीय शीतला देवी पर ट्रक चढ़ा था, जिसमें से मिथलेश व नेमा देवी की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई है और शीतला देवी का इलाज चल रहा है.

एक अन्य हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

वहीं इटावा से ही एक अन्य खबर सामने आ रही है कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे ही आगरा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार वकील अहमद व उनकी पत्नी आसमा निवासी कुदरकोट जनपद औरैया की बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से इटावा जिला अस्पताल भेजा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Also Read