Bharat Express

सचिन पायलट का BJP पर निशाना तो गहलोत सरकार पर बरसा प्यार, कहा- कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बनाने जा रही है सरकार

Sachin Pilot: कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तारीफ भी की है.

Sachin Pilot: राजस्थान के टोंक में लोगों को संबोधित करते सचिन पायलट

Sachin Pilot: राजस्थान के टोंक में लोगों को संबोधित करते सचिन पायलट

Sachin Pilot: इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना भी शामिल हैं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की तारीफ भी की है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अंदर सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच विवाद किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए इनमें अब नरमी देखी जा रही है.
राजस्थान के टोंक में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा,”हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर समेत कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकारें विफल हो गई हैं. उनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं हैं.” वहीं, उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है.

Sachin Pilot: टोंक के दो दिवसीय दौरे पर क्या बोले पायलट?

कांग्रेस नेता राजस्थान में अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दो दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,”हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और मणिपुर समेत कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन सरकारें विफल हो गई हैं. उनके पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं हैं.” सचिन पायलट ने दावा किया,”कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सभी चार राज्यों(मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में अपनी सरकार बनाएगी.”

आपको बता दें कि अभी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. वहीं तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में है.
टोंक के दौरे पर पहुंचे सचिन पायलट ने वहां कृषि उपज मंडी में मिनी फूड पार्क और अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की उन्नति के लिए काम किया है. मंडी व्यवस्था को मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें- कलकत्ता HC के जज की टिप्पणी पर TMC नाराज, कुणाल घोष बोले- बंगाल सरकार के पास बुलडोजर है, जानें क्या है पूरा मामला

अशोक गहलोत सरकार की सचिन पायलट ने की तारीफ

टोंक में पहुंचे सचिन पायलट ने राजस्थान की गहलोत सरकार की तारीफ की. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी नीतियों और कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगी और सरकार व संगठन को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के नौ साल हो गए, लेकिन अभी तक वह कालाधन नहीं ला सकी. उल्टे में उसके शासन में देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. पायलट ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read