Bharat Express

Weather Update: देश के कई राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली सहित UP के लोगों को मिली गर्मी से राहत

दिल्ली-NCR में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश (Rainfall) या बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं देश के कई राज्यों में IMD ने बारिश होने की संभावना जताई है.

Weather Update

देश भर में मानसून की लहर देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई  है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) की मानें तो आज 4 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. बीते दिनों 3 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला था. ये तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा आज का मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दस्तक दे दी है. वहीं लोगो को एक सप्ताह की उमस भरी गर्मी के बाद राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इससे पहले बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बाताया था कि मध्यम बारिश होगी लेकिन मानसून का असर कमजोर रहने के चलते दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में भी अच्छी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहें है.  मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कुछ दिन हल्की वर्षा हो सकती है. लेकिन उमसभरी गर्मी का भी असर देखने को मिलेगा.

देश की किन राज्यों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई गई है. वहीं मध्य प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया गया है. देश के कई राज्यों में आज जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

देश के कई राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के साथ आंधी आने और बिजली गिरने की भी आशंका है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read