Bharat Express

Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस को जेल भेजना चाहती थी उद्धव सरकार, सत्ता का लाभ उठाते हुए लगाए थे झूठे आरोप- CM शिंदे का बड़ा दावा

CM Eknath Shinde: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी की सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस MVA की सरकार ने बीजेपी के नेताओं पर अलग-अलग आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजना चाहती थी.

shinde

सीएम एकनाथ शिंदे (फोटो फाइल)

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया दौर चल रहा है. हर दिन नया घटनाक्रम और बयानबाजी हो रही है. इस कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंंत्री देवेंद्र फडणवीस को झूठे आरोपों में जेल भेजना चाहती थी. उन्होंने इसके लिए एक योजना भी बनाई थी. सीएम शिंदे पत्रकारों से तत्कालीन एमवीए की सरकार के कार्यकाल पर बात करते हुए यह बात कही. दरअसल मुंबई के एक अदालत ने टैपिंग मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में सीएम शिंदे बात कर रहे थे.

यह पूरा मामला साल 2021 के मार्च महीने में देवेन्द्र फडणवीस की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने से जुड़ा है. उस समय वह विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.

बीजेपी के नेताओं को जेल भेजना चाहती थी MVA

इसी को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महा विकास अघाड़ी की सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस MVA की सरकार ने बीजेपी के नेताओं पर अलग-अलग आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजना चाहती थी. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने (निर्दलीय सांसद) नवनीत राणा, (BJP सांसद) नारायण राणे आदि को जेल भेजने का सोचा समझा कदम उठाया था. इसके साथ ही उन्होंने यह योजना देवेन्द्र फडणवीस के लिए अपनाई थी. शिंदे ने कहा कि अब चीजें स्थिति साफ हो गई है जनता जान गई है कि क्या गलत है और क्या सही.

यह भी पढ़ें- Maharashtra: शरद पवार की बातें ‘INDIA’ गठबंधन की बढ़ा रही टेंशन, अब अजित पवार को माना अपना नेता… और कह डाली ये बड़ी बात

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को लेकर कही यह बात

वही शिंद की पीएम मोदी तारीफ करते हुए कहा कि चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति का एक उदाहरण है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया के मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों का एक साथ ने पीएम मोदी की सफलता के कारण बनेगा.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read