Bharat Express

UP: अयोध्या में पुलिस ने बदमाश अनीस को एनकाउंटर में किया ढेर, ट्रेन में महिला कॉन्स्टेबल पर किया था जानलेवा हमला

Ayodhya Encounter: पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनीस के दो साथी आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे मुठभेड़ में घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.”

up police

महिला कॉन्स्टेबल पर हमले का आरोपी अनीस

Ayodhya Encounter: सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमले के आरोपी बदमाश अनीस को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अनीस मारा गया है.

स्पेशल डीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, ”अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल पर हमले की घटना का मुख्य आरोपी अनीसअयोध्या के पुराकलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनीस के दो साथी आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे मुठभेड़ में घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.”

बता दें कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला हुआ था. लहूलुहान हालत में मिली महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है. ये घटना 30 अगस्त को हुई थी. महिला कॉन्स्टेबल से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी थी. जबकि एसटीएफ भी हमलावरों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों को एक लाख का इनाम देने की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें: UP News: जिस थाने में तैनात था सिपाही, वहीं दर्ज हुई उसके खिलाफ FIR, भेजा गया जेल! रिश्वत मांगने का आरोप

ट्रेन में महिला कॉन्स्टेबल पर किया था जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में मारा गया अनीस महिला कॉन्स्टेबल से छेड़खानी करने लगा था और जब महिला ने बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कॉन्स्टेबल को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इसके बाद अयोध्या से पहले ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर तीनों बदमाश फरार हो गए थे. उसके बाद से ही तीनों बदमाशों की पुलिस और एसटीएफ को तलाश थी.

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read