World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमों को अपने-अपने वार्म-अप मैच खेलने हैं. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और सभी को अपने 2-2 वार्म-अप मुकाबले खेलने हैं. इसकी शुरुआत आज 29 सितंबर से होने जा रही है. हम आपको सभी वार्म मैच के बारे में बताएंगे कि आप कब, किस समय फ्री में मैच में देख पाएंगे. पहला वॉर्म-अप मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गुवाहटी में खेला होगा. वहीं टीम इंडिया पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को गुवाहटी में खेलेगी. वहीं आइए जानते हैं इन वार्म-अप मुकाबलों को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे.
वार्म अप मुकाबलों के शुरुआत के दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. आखिरी मुकाबला 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी तरह चौथे और आखिरी दिन भी तीन ही मैच खेले जाएंगे, बाकी दो दिन 2-2 मुकाबले होंगे.
स्टार स्पोर्ट्स पर होगा लाइव प्रसारण
वार्म-अप मैच भारतीय समयनुसार दोपहर दो बजे से खेल जाएंगे. इसके लिए सभी स्टेडियमों का चुनाव भी कर लिया गया है. यह सभी वार्म-अप मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. अगर आप इन सभी मैचों को टीवी पर देखना चहाते हैं तो इनका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. अगर आप टीवी पर इन मुकाबलों को नहीं देख सकते तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन सभी मुकाबलों को देख सकते हैं. यहां फ्री में मैच लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे.
यह बी पढ़ें- Warm-up Matches: आज से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के वॉम-अप मुकाबले, जानें इन मैचों को आप फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे
वॉर्म-अप मैचों में पहले दिन का पहला मैच श्रीलंका-बांग्लादेश, दूसरा मैच साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान और तीसरा मैच न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला वार्म-अप मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा. इसके अलावा उसका दूसरा मैच नीदरलैंड्स के साथ है.
आखिर Chhath Puja पर क्यों करते हैं बांस के सूप का इस्तेमाल, जानें इसका महत्व
क्या कारण है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री का पद नहीं होता? यहां जानें
क्या आपको मालूम है सबसे पहले किसने बनाए थे गोलगप्पे? यहां पर जान लीजिए
आप भी यही सोचते हैं कि क्या कोई भी कर सकता है पैराग्लाइडिंग? तो यहां जानें नियम
ये है दिल्ली की सर्दी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, आज आप भी जान ही लीजिए
Banke Bihari Mandir: हाथी से टपकते AC Water को चरणामृत समझकर पी रहे लोग
America में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही पड़ने लगे वोट, क्या होती है ‘अर्ली वोटिंग’?
भारत का ये गांव है बेहद अजीब, यहां हर घर के आगे है भूतों का घर, जानें
ये हैं वो जीव, जो संभोग के बाद अपने पार्टनर को मारकर खा जाते हैं, जानें इनके नाम
क्या आप जानते हैं Rolls Royce की कारें कितना माइलेज देती हैं? यहां जानें
आखिर किस भाषा से आया डरावना शब्द ‘भूत’ और क्या होता है इसका मतलब? जानें
क्या आप जानते हैं कि बिल्लियों की आंखें रात में क्यों चमकती हैं? यहां जानें
आप इन मछलियों को भूलकर भी न खाएं, वरना हो सकती है मौत!
पहली बार लड़कियों के लिए नहीं, लड़कों के लिए बनाई गई थीं High Heels, जानें राज
आपने कभी सोचा है Soda Can के निचले हिस्से में गड्ढा क्यों होता है? यहां जानें जवाब
कभी सोचा है आखिर क्यों कैंडल लाइट डिनर को ही माना जाता है रोमांटिक? जानें
यहां होगी दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर के कंकाल की नीलामी, कीमत जान चौंक जाएंगे
यहां जान लीजिए दिल्ली की हवा में रहना दिनभर में कितनी सिगरेट पीने के बराबर है?
जानें 1 महीने तक आलू न खाने से क्या होता है शरीर पर असर
दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छ की 110 साल की उम्र में हुई मौत, नाम थे कई खास रिकॉर्ड
– भारत एक्सप्रेस