Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) की 6 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25-30 यात्री घायल हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर और आरा के ज़िलाधिकारी और SP से बात की और उन्हें घायलों के लिए उचित व्यवस्था करने और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया है.
तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हमारी सभी अधिकारियों से बात हुई है, स्वास्थ विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. बक्सर, आरा, पटना के अस्पतलों को अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा बल, NDRF, SDRF को भी मौके पर भेजा है. हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है. हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.”
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav spoke to DM and SP of Buxar and Arrah and directed them to make proper arrangements for the injured and send the concerned officers to the incident site as soon as possible: Deputy CM Tejashwi Yadav to ANI
— ANI (@ANI) October 11, 2023
मौके पर एंबुलेंस और SDRF टीम
बक्सर ट्रेन में हादसे पर भोजपुर ज़िलाधिकारी राजकुमार ने बताया, “हमें सूचना मिलते ही भोजपुर से 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और SDRF की टीम भेजी है. वहां से जितने भी मरीज आएंगे उसके लिए हमने स्टेशन पर 3 एंबुलेंस तैनात हैं. हमने सदर अस्पताल में तैयारी की है और जिन डॉक्टरों की छुट्टी थी उनकी छुट्टियों को रद्द किया है… जो डॉक्टर पटना में थे उनको भी वापस बुलाया जा रहा है… हमने AIIMS पटना को भी स्टैंड बाय पर रखा है.”
बचाव कार्य में जुटे लोग- केंद्रीय मंत्री
रेल हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “मैंने इस बारे में रेल मंत्री को बताया है और इसके साथ मेरी NDRF के DG, बिहार के मुख्य सचिव, वहां के ज़िलाधिकारी, रेलवे के GM से बात हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग बचाव कार्य में लगे हैं. डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर भेज रहे है. मैं भी मौके पर पहुंच रहा हूं. मैं भी लगातार सूचना ले रहा हूं.”
Please contact the following helpline numbers for information in the context of the derailment of train No. 12506.
Prayagraj Jn.
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149Fatehpur
05180-222026
05180-222025
05180-222436Kanpur Central
0512-2323018
0512-2323016
0512-2323015Etawah…
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2023
हेल्पलाइन नंबर जारी
सीपीआरओ नॉर्दन रेलवे ने बताया कि ये घटना 9 बजकर 35 मिनट पर हुई. हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL- 7759070004 जारी किया गया है.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए 97948 49461, 8081206628 और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल के लिए 8081212134 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.