Himanta On Rahul Gandhi
Himanta On Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को राहुल गांधी को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं रखने वाला “अनपढ बच्चा” बता दिया. हिमंता ने वंशवाद की राजनीति पर राहुल की हालिया टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है. दरअसल, मंगलवार को चुनावी राज्य मिजोरम में कांग्रेस नेता ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के पदों का जिक्र किया था.
राहुल गांधी पर क्यों भड़के हिमंता?
उन्होंने कहा था, “अमित शाह का बेटा क्या करता है? वह वास्तव में क्या कर रहा है? (रक्षा मंत्री) राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है? आखिरी बार मैंने सुना था कि अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट चला रहा है. बीजेपी के नेताओं को देखें और खुद से सवाल पूछें कि उनके उत्तराधिकारी बच्चे क्या कर रहे हैं? उनके कई बच्चे राजवंशीय हैं.”
बता दें कि जय शाह बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं.
राहुल को लगता है बीसीसीआई BJP की शाखा है: हिमंता
अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा कि अमित शाह के बेटे राजनीति में नहीं है लेकिन राहुल का पूरा परिवार राजनीति में है. राहुल को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बीजेपी की एक शाखा है. मुझसे उसके बारे में ज्यादा मत पूछो, वह एक ‘अनपढ बच्चा’ है.”
पीटीआई ने असम के मुख्यमंत्री के हवाले से कहा कि राहुल को राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं है, और यह एहसास नहीं है कि वह वंशवाद की राजनीति के मूल में हैं. एक परिवार – मां, पिता, दादा, बहन, भाई – हर कोई राजनीति में है और पार्टी को नियंत्रित कर रहा है. लेकिन, वह भाजपा में इसके समानांतर कैसे देख सकते हैं?”