अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ.
Gaza Hospital Blast: पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास की जंग तेजी होती जा रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज अमेरिका से इजरायल दौरे पर पहुंचे हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के एयरपोर्ट पर बाइडेन की अगुवाई की उसके बाद जंग के हालातों से अवगत कराया. कुछ घंटे बाद बाइडेन ने एक बयान दिया, उन्होंने कहा- “गाजा के अस्पताल पर बमबारी में इजरायल का हाथ नहीं है, ये हमला दूसरे पक्ष (हमास) ने किया.”
बता दें कि बीते रोज रात के समय फिलिस्तीन के हमास के आधिपत्य वाली गाजा पट्टी में अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर हमला हुआ…जिससे अस्पताल ध्वस्त हो गया, उसके अंदर 500 से ज्यादा लोग थे. जिनकी मौत हो गई. इस हमले का गुनहगार हमास और मुस्लिम देश इजरायल को ठहरा रहे हैं.
अगर किसी को अभी भी संदेह है कि अल अहली अस्पताल पर हमला करने वाला रॉकेट कहाँ से आया था?!
इस वीडियो को देखें जिसमें साफ दिख रहा है कि अस्पताल के पास गिरा रॉकेट #गाजा से प्रक्षेपित किया गया था। pic.twitter.com/XFn9NqaH7U
— Israel in India (@IsraelinIndia) October 18, 2023
‘गाजा के हॉस्पिटल में हमने नहीं किया हमला, रॉकेट हमास का ही था’
वहीं, इजरायल का दो टूक कहना है कि ये हमला हमास ने ही किया था. हमास का एक रॉकेट मिसफायर होकर हॉस्पिटल पर गिरा और सैकड़ों लोगों की जान चली गई. इजरायली सरकार का कहना है कि उनके पास इसके सबूत हैं…इन सबूतों को संयुक्त राष्ट्र (UN) में पेश किया जाएगा. इसे लेकर इजरायली विदेश मंत्री ने बयान जारी किया है.
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
Islamic Jihad struck a Hospital in Gaza—the IDF did not.
Listen to the terrorists as they realize this themselves: pic.twitter.com/u7WyU8Rxwz
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
बाइडेन भी बोले- अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में बमबारी IDF ने नहीं की
दूसरी ओर बाइडेन के इजरायल पहुंचने के बाद अमेरिका ने फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास से जुड़े 9 सदस्यों और एक यूनिट पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा— “राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, जहां राष्ट्रपति को हमास के क्रूर हमलों और निर्दोष इजरायली लोगों की हत्याओं की घटनाओं के बारे में ब्रीफ किया गया. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल को पुन: समर्थन की घोषणा की”.
अमेरिका, ब्रिटेन-फ्रांस ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा
इजराइल-हमास की जंग के 12वें दिन अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों ने एक एडवाइजरी जारी की. जिसमें उन्होंने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा. अपने नागरिकों से ब्रिटेन ने कहा है कि जब तक वहां से विमान उड़ान भर रहे हैं, तब तक वहां से निकल जाएं. अमेरिका ने भी लेबानान के बेरूत में तैनात राजनयिकों के परिवारों को लेबनान से निकल जाने के लिए कहा है. अमेरिकन मीडिया में आई खबरों के अनुसार जंग का दायरा बढ़ता देख अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से मुस्लिम देश लेबनान नहीं जाने की अपील की है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.