JP Nadda Attacked Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर चुनाव में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का आरोप लगाया था लेकिन अब उन्हें बीजेपी के सबसे बड़े नेता यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करारा जवाब मिला है. जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस को लोकसेवकों और गरीबों से अलग स्तर की समस्या है, जो कि आलोचनात्मक हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को लेकर जेपी नेड्डा ने तीखा पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस गरीबों की सेवा करने वाले सरकारी अधिकारियों से न जाने क्यों इतनी नफरत करती है.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी के चुनावी अभियान पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के लिए, सरकार की सभी एजेंसियां, संस्थान, हथियार और विभाग अब आधिकारिकतौर पर ‘प्रचारक’ बन चुके हैं! इतना ही नहीं, खड़गे ने कहा कि हमारे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के मद्देनजर, यह जरूरी है कि उन आदेशों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए जिनसे नौकरशाही और हमारे सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें-“अखिलेश यादव देरी से जागरूक हुए”, जातीय जनगणना को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला
नड्डा ने खड़गे पर किया करारा पलटवार
नड्डा ने खड़गे के सवालों और आपत्तियों को आधार बनाकर उनके खिलाफ करारा हमला बोला है. नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस की क्लास लगा दी है. उन्होंने कहा कि मुझे देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस पार्टी को योजनाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले लोक सेवकों से दिक्कत है. उन्होंने सवाल किया कि अगर शासन का मूल सिद्धांत यह नहीं है, तो क्या है?
It baffles me to see the Congress Party have an issue with public servants reaching the grassroots to ensure saturation of schemes. If this not the basic tenet of governance, what is?
Regarding opposition to a ‘Rath’ it is a fit use of public resources unlike using warships as…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 22, 2023
यह भी पढ़ें-Ladakh: अग्निवीर अक्षय ने दिया सर्वोच्च बलिदान, सियाचिन में भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि
नड्डा ने कांग्रेस को बताया गरीब विरोधी
बता दें कि खड़गें ने बीजेपी की रथ यात्रा पर सवाल खड़े किए ते और कहा था कि इसके जरिए सरकार बीजेपी का प्रचार कर रही है. इस मुद्दे पर जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कभी युद्धपोतों का इस्तेमाल निजी नौकाओं के रूप में किया गया. ऐसे कारनामों के विपरीत भाजपा सार्वजनिक संसाधनों का उपयुक्त उपयोग कर रही है.
यह भी पढ़ें-छह महीने में केंद्र सरकार की योजनाओं का होगा कार्यान्वयन, PM Modi ने तय की समयसीमा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को गरीब विरोधी बताते हुए पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस की रुचि केवल गरीबों को गरीब बनाए रखने में है. उन्होंने कहा कि गरीबों का विरोध करने वाली कांग्रेस इसलिए भाजपा के जनकल्याणकारी अभियानों का विरोध करने पर आमादा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.