Bharat Express

UP Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने I.N.D.I.A गठबंधन को चेताया, बोले- मायावती को शामिल किए बिना यूपी में बीजेपी को नहीं हरा सकते

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मायावती 18 से 22 प्रतिशत वोटों को यूपी में प्रभावित करने में सक्षम हैं.

Acharya Pramod Krishnam

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (फोटो ट्विटर)

UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आ रहा है. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कहा कि अगर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती शामिल नहीं होती हैं तो यूपी में बीजेपी को शिकस्त नहीं दी जा सकती है.

बता दें कि मायावती पहले ही किसी भी गठबंधन में शामिल न होने को लेकर घोषणा कर चुकी हैं और अकेले चुनाव में उतरने को लेकर अपनी बात स्पष्ट कर दी है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की ओर से सामने आए बयान ने एक बार फिर से इस बात को लेकर हवा दे दी है.

पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मेरा विचार है कि मायावती उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं.” उन्होंने दावा किया कि अगर मायावती के बिना ‘इंडिया’ गठबंधन बनता है, तो इसे ‘महागठबंधन’ कहने का कोई औचित्य नहीं है. मालूम हो कि कृष्णम ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लखनऊ से लड़ा था, लेकिन भाजपा के राजनाथ सिंह से हार गए थे.

ये भी पढ़ें- MP में कांग्रेस के बाद सपा-JDU ने उतारे अपने प्रत्याशी, CM शिवराज ने कसा तंज, “एक दिल के टुकड़े हजार हुए…”

इंडिया गठबंधन को चेताया

उन्होंने इंडिया गठबंधन को चेताया है और कहा, “अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के साथ-साथ बहनजी को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल करना चाहिए.” उन्होंने जोर देकर कहा कि,” मैं ऐसा मानता हूं कि मायावती को साथ लिए बिना उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराना संभव नहीं हैं.” बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मात देने के इरादे से विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ अस्तित्व में आया है. इसमें सपा, कांग्रेस, राजद, जेडीयू, टीएमसी और आप जैसे दल शामिल हैं लेकिन अभी तक मायावती ने इस गठबंधन से दूरी बना रखी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read