Bharat Express

Noida News: 11वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, सोसायटी में मचा हड़कम्प, ये बड़ी वजह आई सामने

युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है. ऐसी आशंका है कि युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है. वहीं युवती के बारे में पुलिस ने और भी जानकारी जुटाई है.

सोशल मीडिया

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में ऊंची-ऊंची इमारतों से गिरकर युवतियों व युवकों की मौत की खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा खबर सूरजपुर थानाक्षेत्र की एक सोसायटी से सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह यहां रहने वाली 23 वर्ष की एक युवती इमारत की 11वीं मंजिल से संदिग्ध अवस्था में गिर गई, जिससे उसकी मौत होने के बाद सोसायटी में हड़कम्प मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में प्रथम दृष्ट्या मानसिक तनाव में होने की वजह से युवती के फ्लैट से छलांग लगाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है और युवती के जानने वालों से पूछताछ कर रही है तो वहीं थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि शनिवार सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा 11वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से नीचे गिर गई है, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो जानकारी सामने आई कि, युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा राम मंदिर निर्माण का इतिहास, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने दिए संकेत

ऐसी आशंका है कि युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है. वहीं युवती के बारे में पुलिस ने और भी जानकारी जुटाई है, जिसमें मालूम हुआ है कि युवती ने बेंगलुरु से पढ़ाई की है और वह वहीं रह कर पढ़ रही थी. घरवालों से पूछताछ में सामने आया है कि मानसिक तनाव के चलते युवती ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गई थी और उसका इलाज भी चल रहा था. परिवार वालों ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार उसकी देखभाल की जा रही थी, लेकिन शनिवार को न जाने कैसे वह फ्लैट से नीचे गिर गई. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी छानबीन में जुटी है और युवती की मौत को लेकर परिजनों व उसके फ्लैट के आस-पास स्थित फ्लैट में रहने वालों से भी युवती के व्यवहार आदि को लेकर पूछताछ की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read