Bharat Express

Israel Hamas War: लड़ाई में कम पड़ने लगे हथियार, इजरायली तोपों के गोले खत्म हो रहे, हमास के लिए हथियार बनाने वाला कमांडर ढेर

Israel Hamas Gaza conflict: इजरायल और हमास की जंग में हजारों लोग मारे मा चुके हैं. वहां घर-मकान और अन्‍य इंफ़्राफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गए हैं. हथियारों का भारी मात्रा में इस्‍तेमाल हुआ है. इससे हथियारों की कमी पड़ने लगी है.

IDF strikes on Gaza | The Times of Israel

गाजा में इजरायली टैंकों का बेड़ा. (Photo- The Times of Israel)

Israel Hamas gaza War update: पश्चिमी एशिया में छिड़ी इजरायल और हमास की जंग का आज 33वां दिन है. अब तक इस जंग में दोनों ओर के हजारों लोग मारे जा चुके हैं, वहीं हजारों घर-मकान एवं अन्‍य इंफ़्रास्ट्रक्चर तबाह हो गए हैं. जंग में भारी मात्रा में हथियारों का इस्‍तेमाल हुआ है. इससे इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के पास हथियारों की कमी पड़ गई है. वहीं, दूसरी ओर IDF ने हमास के लिए हथियार बनाने वाले कमांडर मुहसिन अबू जिना को मार गिराया है.

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) द्वारा तोपों का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है. चूंकि गाजा शहरी और घनी आबादी वाला इलाका है, तो इजरायल अगर वहां सीधे आर्मी को डिप्लॉय करता है तो हमास से युद्ध में आम लोगों की ज्यादा मौतें होंगी. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए अब तक तोपों का ज्यादा इस्तेमाल हुआ है…ऐसे में इजरायल के पास तोपों के गोलों की कमी पड़ गई है.

israel-palestine-war-samachar-768x432

इजरायल को तोप के गोले देने की स्थिति में नहीं अमेरिका?

इजरायल को तोप के गोले अमेरिका से मिलते हैं, और कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि अमेरिका रोज 500 गोले ही बना सकता है; इतना मुश्किल प्रोडक्शन होने की वजह से इजरायल के पास हथियारों की कमी का संकट इजरायल के लिए कतईं ठीक नहीं होगा. इजरायल को अब हमास के अलावा कई इस्‍लामिक कट्टरपंथी गुटों से लोहा लेना पड़ रहा है, जिनका मुकाबला तोप-रॉकेट या लड़ाकू विमानों से दागे जाने वाले हल्‍के बमों से किया जाना है.

यह भी पढ़िए: गाजा पर परमाणु हमला करने के बयान से खफा रूस ने उठाई इजरायल पर उंगली, पूछा- परमाणु बम छिपा रखे हैं क्या?

अमेरिका ने कर रखा है इजरायल में हथियारों का स्‍टॉक

रूस और यूक्रेन की जंग के वक्‍त यह बात सामने आई थी कि अमेरिका का इजरायल में हथियारों का बड़ा स्‍टॉक है. जनवरी 2023 में यानी 10 महीने पहले अमेरिका ने इजरायल स्थित अपने हथियारों के खजाने से 155mm के करीब 3 लाख तोप के गोले यूक्रेन भेजने का फैसला किया, जिससे इजरायल में रखा स्टॉक खाली होने लगा. तब इजरायल ने इसी साल अगस्त में अल्बिट सिस्टम नाम की कंपनी को 155mm के 10 लाख गोलों का ऑर्डर दिया, मगर इजरायल अब चूंकि खुद युद्ध लड़ रहा है..और उसे जल्‍द से जल्‍द तोप के गोले चाहिए. और, 10 लाख गोलों के ऑर्डर की सप्लाई 2024 से पहले होना मुश्किल है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read