इजराइल-हमास जंग को आज एक महीना पूरा हो चुका है. रूस ने इजरायल पर सवाल उठाए हैं.
Israel Hamas war: पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग को आज एक महीना पूरा हो चुका है. इस बीच खबर आई है कि गाजा पट्टी की सिक्योरिटी इजरायल संभाल सकता है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) गाजा में घुसकर हमास के ठिकानों को तबाह करने में लगी हैं. कल एक इजरायली मंत्री ने परमाणु बम से जुड़ा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल, इजरायल के मंत्री अमीचाई एलियाहू ने कहा था कि हमास शासित गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना भी हमारे लिए एक विकल्प है. अब इस बयान पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.
गाजा पर परमाणु बम गिराने की बात करने वाले इजरायली मंत्री को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कर दिया है. हालांकि, मुस्लिम देश अभी भी इजरायल पर जुबानी हमले कर रहे हैं. दूसरी ओर, रूसी विदेश मंत्रालय ने भी इजरायली मंत्री के बयान पर सवाल खड़े किए हैं. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि एलियाहू के बयान से स्पष्ट होता है कि इजरायल के पास परमाणु हथियार हैं और इस बात को अब खुले तौर पर इजरायल ने स्वीकार लिया है.
रूस ने उठाया इजरायल पर सवाल- परमाणु बम हैं?
RIA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मारिया ने कहा कि हम इजरायल में परमाणु हथियारों की उपस्थिति के बारे में आधिकारिक बयान सुन रहे हैं. उन्होंने पूछा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और अंतरराष्ट्रीय परमाणु निरीक्षक कहां हैं? गौरतलब है कि इजरायल ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उसके पास परमाणु हथियार हैं, हालांकि फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स का अनुमान है कि इजरायल के पास करीब 90 परमाणु हथियार हैं.
यह भी पढ़िए: Israel Hamas war: इजरायली सेना ने हमास के 450 ठिकाने किए ध्वस्त, गाजा में मिलिट्री कंपाउंड पर भी कब्जा
गाजा की सिक्योरिटी अपने हाथ में लेगा इजरायल?
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने अभी बताया कि IDF लगातार गाजा में जमीनी ऑपरेशन के दौरान हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि लंबे समय तक इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी इजरायल की होगी. जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि इजरायल का इरादा गाजा से हमास के खात्मे के बाद उस इलाके की सिक्योरिटी अपने हाथ में लेने का है.
— भारत एक्सप्रेस