कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का फिलिस्तीन समर्थकों ने किया विरोध (फोटो screengrab)
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग को करीब दो महीने पूरे होने वाले हैं. ऐसे में दुनिया इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर अलग-अलग बंट चुकी है. कुछ देश इजरायल को समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ अरब देश फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें फिलिस्तीन के समर्थकों ने घेर रखा है. दरअसल पीएम ट्रूडो वैंकूवर में एक शानदार रेस्तरां में डिनर करने के लिए आए हुए थे. इस दौरान वहां फिलिस्तीन के समर्थक पहुंच गए और उनके विरोध में नारेबाजी करने लगे.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कनाडाई पीएम के रेस्तरां से बाहर निकलने के समय का है. जब वह डिनर करके बाहर निकले तो उन्हें फिलिस्तीन के समर्थकों ने घेर लिया.
‘शेम ऑन यू’ के लगाए नारे
वीडियो में देखा जा सकता है कि कनाडाई पीएम ट्रूडो रेस्तारां के अंदर हैं और तभी वहां कुछ फिलिस्तीन के समर्थक पहुंच जाते हैं और उनका विरोध करने लगते हैं. आगे वीडियो में लोग उनका विरोध करते हुए शेम ऑन यू (Shame on you) के नारे लगा रहे हैं. इसके अलावा लोग यह भी कह रहे हैं कि उनके हाथ खून से रंगे हैं. वहां मौजूद फिलिस्तनी समर्थक उनसे युद्धविराम की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएम ट्रूडो जिस रेस्तारां में डिनर के लिए गए थे वह भारतीय मूल के विक्रम विज का है.
Justin Trudeau escorted out of a hip restaurant when Pro-Palestinian hounded him out. And this hip Indian restaurant is owned by Indian origin Vikram Vij. https://t.co/g2f2Ldaa3w
— Smita Prakash (@smitaprakash) November 16, 2023
पहले भी हुआ है विरोध
इससे पहले भी ट्रूडो को प्रशांत तट के शहर के एक अलग हिस्से में सेलिब्रिटी शेफ विक्रम विज के दूसरे होटल में देखा गया था. वहां उनका विरोध किया गया था. यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका विरोध करते हुए युद्धविराम की मांग की थी. बता दें कि मंगलवार को एक कार्यक्रम में ट्रूडो ने कहा था कि इजरायल हमास युद्ध में महिलाओंं, बच्चों और बुजुर्गों की हत्या बंद होनी चाहिए. हालांकि उनके इस बयान पर इजरायल की पीएम नेतन्याहू ने फटकार लगाई थी.
ताजा वीडियो शहर के चाइनाटाउन जिले का है. यहां करीब 250 फिलिस्तीन समर्थकों ने झंडे लहराते हुए इजरायल हमास के युद्ध में युद्धविराम के नारे लगाते हुए कनाडाई पीएम का विरोध किया.
– भारत एक्प्रेस