Bharat Express

IND vs AUS WC Final: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने विराट कोहली, चेहरे पर नहीं नजर आई खुशी

IND vs AUS WC Final: वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ ऑस्ट्रेलिया के जीत के साथ समाप्त हो गया. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला.

Virat Kohli Player of the tournament

विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड (सोर्स- सोशल मीडिया)

IND vs AUS WC Final: वर्ल्ड कप 2023 का महाकुंभ ऑस्ट्रेलिया के जीत के साथ समाप्त हो गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 42 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और छठी बार विश्व चैंपियन बन गया. इस मैच के हिरो रहे ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और मैच का रूख पलट दिया. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने कोहली

भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला. अवार्ड लेने के दौरान किंग कोहली के चेहरे पर कोई खुशी नहीं दिखाई दी. भारतीय टीम के जीतने के बाद अगर उन्हें यह अवार्ड मिलता तो शायद कोहली के चहरे पर एक अलग ही खुशी होती लेकिन टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 765 रन निकले.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS WC Final: छठी बार ऑस्ट्रेलिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, भारत का खिताब जीतने का सपना टूटा

WC 2023 में कोहली ने बल्ले से निकले 765 रन

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए. उनके बल्ले से जमकर रन बरसे है. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 765 रन बनाए हैं, जो वर्ल्ड कप के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक रन है. कोहली के बल्ले से इस संस्करण में तीन शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में एक विकेट भी चटकाए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read