Bharat Express

Khalistani Terrorist: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला के 2 शूटर्स को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. दोनों शूटर्स को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया है.

Arshdeep Dala

दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप डाला के दो शूटर्स को किया गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. दोनों शूटर्स को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया है. दोनों आरोपी एक मामले में पेरोल जंप करने के बाद फरार हो गए थे. इन दोनों की तलाश पंजाब पुलिस भी कर रही थी. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. दोनों बदमाश पंजाबी सिंगर पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. आतंकी अर्शदीप डाला कनाडा में छिपा हुआ है. डाला एनआईए और पंजाब पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है. डाला के ऊपर कई संगीन अपराधों को लेकर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.

NIA ने अर्शदीप को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया है

बता दें कि गृह मंत्रालय ने अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्शदीप को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया है. अर्शदीप पंजाब के मोगा का रहने वाला है. इस समय डाला कनाडा में रह रहा है, जहां पर खालिस्तान टाइगर फोर्स के जुड़कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

डाला पर हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी के मामले दर्ज हैं

जानकारी के मुताबिक, अर्शदीप सिंह उर्फ डाला पर पंजाब पुलिस ने कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने अर्शदीप को मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल कर रखा है. डाला पर हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी के मामले दर्ज हैं. अर्शदीप गैंगस्टर से आतंकवादी बन चुका है.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: 16 दिन से सुरंग में फंसे हैं 41 मजदूर, अब सेना ने संभाली कमान, रेस्क्यू ऑपरेशन को किया गया तेज

पाकिस्तान से आने वाले RDX, IED, AK-47 की सप्लाई में शामिल

पंजाब पुलिस और एनआईए से बचने के लिए आतंकी अर्शदीप कनाडा भाग गया है. अर्शदीप की पंजाब के कई सीमावर्ती राज्यों में हुई हत्याओं में भी हाथ होने की बात सामने आ चुकी है. अर्शदीप पाकिस्तान से आने वाले RDX, IED, AK-47 के अलावा अन्य हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति के मामले में भी उसकी मिलीभगत सामने आई है. पुलिस लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. जिसके तहत उसके दो गुर्गों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read