Bharat Express

IPL 2024: ऑक्शन में ये दस खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड! लिस्ट में दो इंडियन भी हैं शामिल

आईपीएल के 17वें संस्करण के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन का आयोजित होगा. इसके लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, टीमों के रिलीज, रिटेंशन और ट्रेडिंग पर मुहर लग गई है.

IPL 2024

आईपीएल 2024 (सोर्स- इंडियन प्रीमियर लीग X)

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले संस्करण से पहले ऑक्शन को लेकर काफी चर्चाएं रो रही है. 17वें संस्करण के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन का आयोजित होगा. इसके लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, टीमों के रिलीज, रिटेंशन और ट्रेडिंग पर मुहर लग गई है. अब बारी है ऑक्शन की, जिसको लेकर कई बातें सामने आने लगी हैं. ऑक्शन से पहले ही यह कहा जाने लगा है कि दस खिलाड़ी आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इसें दो भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है.

यह खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड

अब हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में और उनके अनसोल्ड रहने के बारे में बताएंगे. दरअसल, ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के पास खुद को एक बेस प्राइज के स्लैब में रखने का मौका मिलता है. अब हम जिन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, उन खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज काफी ज्यादा रखा है. लेकिन इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले कुछ सालों से इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है. ऐसे में इन प्लेयर्स पर खतरा यही है कि फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को खरीदने में शायद ही रुचि दिखाए.

ये भी पढ़ें- INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

ये भी पढ़ें- BCCI ने इस भारतीय को दी ऑक्शन की जिम्मेदारी, IPL और WPL में यह महिला कराएगी नीलामी

हाई बेस प्राइज वाले खिलाड़ी

हर्षल पटेल, केदार जाघव, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, वैन दर डूसेन, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, कोरी एंडरसन और मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं. ये वह दस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ से लेकर दो करोड़ तक रखा है. ऐसे में संभावना है कि फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों की ओर शायद ही रूख करे.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read