Article 370 Supreme Court: अनुच्छेद 370 आज से इतिहास बन गया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने आज इसको लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने वाले फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा किया गया फैसला जायज था और यह लागू रहेगा. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रैंस और पीडीपी जैसी पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गई. कई विपक्षी दलों ने भी सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी सवालों पर ब्रेक लग गया है. इस दौरान कांग्रेस के एक नेता ने भी इसे भविष्य के लिहाज से बेहतरीन फैसला बताया है.
इस फैसले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने एक्स पर लिखा, “मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, इससे राजनीतिक संकट भी कम होगा.” इसके साथ ही देवरा ने फैसले को लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी के विकास में तेजी आई है.
मिलिंग देवरा ने एक्स पर लिखा पोस्ट
मिलिंद देवरा ने अपने एक्स के पोस्ट पर अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर को लेकर कहा है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 का उद्देश्य हमेशा एक अस्थायी प्रावधान था और इसे रद्द करने से हम दूरगामी परिणामों के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण संवैधानिक विकास की ओर बढ़ रहे हैं. देवरा ने कहा कि मैंने भी अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया था, लेकिन यह सभी पक्षों से बातचीत करके और कश्मीर के लोगों पर बिना गैरजरूरी पाबंदियों को थोपे बिना किया जा सकता था.
I welcome the Supreme Court’s verdict on #Article370 & believe that the judgement transcends politics. Furthermore, my stance on the issue is shaped by personal experiences in Kashmir: pic.twitter.com/1MbopNBw4G
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) December 11, 2023
मिलिंद देवरा ने दिया बड़ा बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के हटने के पहले भी मैं कश्मीर गया हूं, लेकिन अब देखता हूं कि महिलाओं के कामकाज करने में भागीदारी बढ़ी है, यह एक उत्साह बढ़ाने वाला टेंड है. देवरा ने आगे कहा है कि हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं, जो मानते हैं कि उनका नुकसान हुआ है. मगर ऐसे लोगों को यह अहसास करवाना होगा कि उनका भारत से नाता क्या है और कैसे पाकिस्तान एक असफल देश रहा है. बता दें कि पहले जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारी और आईएएस शाह फैसल भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीप कर चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.