आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)
Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. उनको सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है. आप नेता ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन्हें कोई अंतरिम राहत नहीं दी है. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दिया है. अब संजय सिंह 21 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनसे निचली अदालत में जमानत की कोशिश करने के लिए कहा है. हालांकि संजय सिंह के वकील के तरफ से जमानत याचिका में उठाए गए कानूनी सावलों पर सुप्रीम कोर्ट अब 5 फरवरी को सुनवाई करेगा.
वहीं इसके बाद सांसद संजय सिंह को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह को एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। pic.twitter.com/vWTI9jt3AB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2023
यह भी पढ़ें- Article 370 Verdict: पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा
संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की मिली अनुमति
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह को विशेषाधिकार मामलों के उल्लंघन के मामले में अपनी दलीलें दाखिल करने के लिए संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की अनुमति दे दी है. समिति ने उन्हें 5 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें अपने सहयोगियों, अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों से मिलने की इजाजत नहीं होगी.