Bharat Express

IPL 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या? मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका!

हार्दिक पंड्या को लेकर बताया जा रहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में वह आईपीएल से बाहर हो सकते हैं.

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (सोर्स- एक्स)

Hardik Pandya: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसने मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ा दी है. हार्दिक पंड्या को लेकर बताया जा रहा है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में वह आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक पंड्या को गुजरात से ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था और फिर बाद में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी थी.

आईपीएल 2024 से बाहर होंगे हार्दिक पंड्या

पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से खुलासा किया है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या अगर आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान कौन होगा. मुंबई ने रोहित शर्मा से पहले ही कप्तानी छिन ली है, ऐसे में क्या हार्दिक के टीम से बाहर होने से मुंबई फिर से रोहित शर्मा को कप्तान बनाएगी या किसी नए खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपेगी.

ये भी पढ़ें- Cricket में मैदान में खूब रंग दिखाएंगे ये इलेक्ट्रा Stumps, छ्क्के-चौकों से आउट होने पर चमकेंगे अलग-अलग कलर, जानें खासियतें

सोशल मीडिया पर एमआई की किरकिरी

हार्दिक पंड्या को गुजरात टीम से मुंबई में आने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तानी सौंप दी. जिसके बाद क्रिकेट फैंस नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. हार्दिक को कप्तान बनाने से क्रिकेट फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. वहीं जब से हार्दिक के आईपीएल से बाहर होने की खबर चल रही है, तब से फैंस रोहित शर्मा को फिर से टीम की कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं.

WC में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पंड्या को टखने में चोट लग गई थी. उसके बाद से वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. पंड्या फिलहाल एनसीए में हैं. जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देख रेख में उनका इलाज चल रहा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read