बीजेपी विधायक को रोक चाय वाले ने मांगे बकाया 30 हजार रुपए
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी विधायक को रास्ते से जाते समय अचानक एक चाय वाले ने रोक कर घेर लिया और अपने बकाया 30 हजार रुपए मांगने लगा. इसके साथ ही चाय वाले ने बीजेपी विधायक को जमकर खरीखोटी भी सुना दी. जब चायवाला विधायक करण सिंह वर्मा को खरीखोटी सुना रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला इछावर विधानसभा स्थित बरखेड़ी गांव का है. जहां बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने बरखेड़ी गांव जा रहे थे. तभी चायवाले ने कुछ लोगों के साथ विधायक को रोक लिया अपने बकाया रुपए मांगने लगता है. मामला साल 2018 का है. जब विधानसभा चुनाव विधायक करण सिंह इस गांव में आए थे. तब चायवाले ने विधायक के समर्थकों को चाय पिलाई थी. तभी के ये रुपए बकाया थे, अब 4 साल बाद वो अपने किसी कार्य़क्रम में यहां आए तो चायवाले ने उन्हे पहचान लिया और उनको पैसों की याद दिला दी. बता दें कि विधायक करण सिंह इसी इछावर विधानसभा से ही विधायक है.
वीडियो में किया हुई बातचीत
वीडियो में साफ तौर पर सुनाई और दिखाई दे रहा है कि विधायक करण सिंह वर्मा अपने समर्थकों के साथ कार में बैठे हैं और बाहर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर पर रखा है. ”तभी एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है, ये विधायक साहब पैसे नहीं दे रहे हैं. बहुत दिन हो गए हैं”. 4 साल के बाद अब आए हैं. गरीब चाय वाले के पैसे नहीं दे रहे हैं.” जवाब में विधायक करण सिंह वर्मा बोलते हैं, ”मैंने तो दे दिए.”
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा अपने विधान सभा क्षेत्र में वर्षों बाद नजर आए, और एक चायवाले ने विधायक जी को रोककर अपनी उधारी मांग ली नेता जी फिर आश्वासन देकर निकल गए
चुनाव आने पर ही जनता की याद आती है।
@brijeshabpnews@OfficeofSSC@JPNadda pic.twitter.com/sv5k09Vujp— sonu sharma 🇮🇳 (@sonubarkhedi) November 18, 2022
जिसके बाद चायवाला बोलता है कि,”आपने कहा था कि बेटा, चाय बना..जो जो भी दिक्कत आएगी उसके लिए मैं हूं”, मैं आपके पास कितनी बार आ चुका हूं. तभी विधायक ने कहा, आप परसों आ जाना. जिसके बाद से ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग अलग राय दे रहे हैं.