मोहम्मद सिराज (सोर्स- आईसीसी)
India vs South Africa 2nd Test: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूलैंड्स में मेजबान टीम को चारों खाने चित कर दिया. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 पर पर ढेर हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कमाल का खेल दिखाया.
साउथ अफ्रीका में सिराज का शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 16वें ओवर में ही पांच विकेट पूरे कर लिए थे. 34 रन पर साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिर गए थे. इसके बाद उन्होंने काइल वेरेन को अपना छठा शिकार बनाया. इससे पहले कभी भी मोहम्मद सिराज ने टेस्ट मैच की एक पारी में 6 विकेट नहीं ले पाए थे.
A five-wicket haul for Mohammed Siraj 🔥
What a session this has been for India!#WTC25 | 📝 #SAvIND: https://t.co/ie8HUxBDc8 pic.twitter.com/LIJrJvv5qa
— ICC (@ICC) January 3, 2024
6 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने
साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच की एक पारी में छह या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले हरभजन सिंह और आर अश्विन ने दो-दो बार 7-7 विकेट लिए थे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
That’s a 5-FER for @mdsirajofficial 🔥🔥
His first five-wicket haul in South Africa and third overall.#SAvIND pic.twitter.com/lQQxkTNevJ
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में भारतीय गेंदबाज के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 55 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम
6 अहम खिलाड़ी को भेजा पवेलियन
टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का यह तीसरा फाइव विकेट हॉल है. इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 60 रन देकर 5 विकेट था. यहां उन्होंने 9 रन देकर ही पांच विकेट पूरे कर लिए थे. सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे प्रोटियाज खिलाड़ी टिक नहीं पाए. सिराज ने सबसे पहले एडेन मारक्रम को आउट किया. उसके बाद कप्तान डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंगहम और मार्को यानसेन को पवेलियन भेजा. बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय भारतीय टीम 1-0 से पीछे है. पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.