Bharat Express

भयंकर शीतलहर की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, IMD ने सर्दी को लेकर जारी किया अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली समेत सभी मैदानी राज्यों में घने कोहरे की संभावना जताई है।

Delhi-NCR-Weather-Update

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली.

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 12 जनवरी के बाद से दिन में ठंड से राहत मिलेगी क्योंकि मकर संक्रांति के पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हो जाता है. ऐसे में ठंड की गति थोड़ी धीमी हो जाती है लेकिन इस बार लगता नहीं है कि ऐसा कुछ होने वाला है.

दिल्ली समेत सभी मैदानी राज्यों में सर्दी अपने चरम पर है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में आज भी शीतलहर चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतर मैदानी राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. पूर्वी यूपी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में अत्यधिक ठंड देखी गई. ऐसे में सभी मैदानी राज्यों में कल कोल्ड डे की स्थिति रही.

यह भी पढ़ेंः ‘ममता बनर्जी ने बैठक से क्यों बनाई दूरी?’ INDIA अलायंस की वर्चुअल मीटिंग आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

वहीं इधर अधिक सर्दी के कारण बेघर लोग शेल्टर होम में शरण लिए हुए हैं. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए. मौसम विभाग ने मैदानी भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ेंः UP Police: दारोगा ने घर में घुसकर किया अपमानित…आहत शिक्षक ने लगा ली फांसी, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

धूप खिलने से लोगों को मिली राहत

दिल्ली में सुबह का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हालांकि सुबह 10 बजे धूप खिलने के बाद लोगों को सर्दी से राहत मिली. इसके बाद भी धूप बनी रही. दिल्ली के लोधी रोड़ में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, गुरुग्राम में 3.9 डिग्री और जाफरपुर में 3.2 डिग्री रहा. आज शनिवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read