जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की तस्वीर वायरल (सोर्स- आईसीसी)
India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुका है. बुधवार को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले. टीम इंडिया के 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने भी इतने रन बनाकर मैच को टाई कर दिया. उसके बाद सुपर ओवर हुआ, जो टाई रहा. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग की. अब विराट कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
The perfect mirror image does not exi….😮#INDvAFG pic.twitter.com/AXFvgA4R6j
— ICC (@ICC) January 17, 2024
विराट कोहली की शानदार फील्डिंग
अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में एक रोमांचक नजारा देखने को मिला. दरअसल अफगानिस्तान की पारी के 17वें ओवर में करीम जन्नत ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बैकफुट पर शॉट मारा. उस समय बाउंड्री पर विराट कोहली खेड़े थे. कोहली ने गेंद को छक्के से बचाने के लिए छलांग लगाई और गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक लिया.
The Virat Kohli save at the boundary is looking like Jasprit Bumrah’s bowling action. 😂👏 pic.twitter.com/1aETp5gQCA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2024
किंग कोहली की तस्वीर वायरल
विराट कोहली जिस समय छलांग लगाकर गेंद को रोक रहे थे, उस समय उनका एक्शन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक्शन जैसा था. इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें फैंस कोहली के इस एक्शन की तुलना बुमराह की गेंदबाजी एक्शन से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AFG: बेंगलुरु में रोहित शर्मा-रिंकू सिंह की जोड़ी ने बरपाया कहर, 190 रन की साझेदारी कर तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
टी20आई में कोहली ने नाम एक शतक दर्ज
बता दें कि तीसरे मैच में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शतक दर्ज है. उन्होंने 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की है. इससे पहले वह इस फॉर्मेट में साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.