सचिन तेंदुलकर (सोर्स- एक्स)
One World One Family Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. उनके फैस आज भी उनको क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं. फैंस की ये इच्छा गुरुवार को पूरी हो गई, जब सचिन तेंदुलकर वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 खेलने के लिए मैदानर पर उतरे. इस मैच में सचिन तेंदुलकर के हाथों में वन वर्ल्ड टीम की कमान थी. उनकी टीम के सामने वन फैमिली टीम की चुनौती थी. जिसकी अगुवाई पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज कर रहे थे.
Batting or bowling – why choose when you’re Sachin Tendulkar? 🤩👊🏻
The legend is back to show us how it’s done in the ‘One World One Family Cup 2024’! 💪#Cricket pic.twitter.com/tRhsIM4pzR
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 18, 2024
फैंस को देखने को मिली सचिन की गेंदबाजी
इस मुकाबले में युवराज सिंह की टीम वन फैमिली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए और सचिन की टीम वन वर्ल्ड के सामने जीत के लिए 181 रन का टारगेट रखा. स्टेडियम में मैजूद दर्शकों ने काफी समय बाद सचिन की गेंदबाजी देखने को मिली. ने नजारा फैंस को काफी समय बाद देखने को मिला. इस पल को हर किसी ने अपने कैमरे में कैद किया.
In 2012 a Clown🤡 said: Sachin Tendulkar Will Fade Away From Public Memory Soon after His Retirement.
Thats Aura of #SachinTendulkar 💪
This is 2024 & People love SACHIN even more.‘Sachin, Sachin’ 🎵Chant Today. pic.twitter.com/rQN3WQB8cF
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) January 18, 2024
सचिन तेंदुलकर ने खेली 27 रनों की पारी
गेंदबाजी के बाद फैंस को सचिन की बल्लेबाजी देखने का भी मौका मिला. तेंदुलकर अपनी टीम को मजबुत शुरुआत दिलाने के लिए बल्लेबाजी करे पहुंचे. सचिन की बल्लेबाजी में आज भी वहीं क्लास देखने को मिली. बल्लेबाजी के दौरान सचिन ने कई बेहतरीन शॉर्ट्स खेले, जिसको देखकर फैंस को पुराने वाले सचिन तेंदुलकर की याद आ गई. सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 27 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए.
In 2012 a Clown🤡 said: Sachin Tendulkar Will Fade Away From Public Memory Soon after His Retirement.
Thats Aura of #SachinTendulkar 💪
This is 2024 & People love SACHIN even more.‘Sachin, Sachin’ 🎵Chant Today. pic.twitter.com/rQN3WQB8cF
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) January 18, 2024
सचिन तेंदुलकर ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
सचिन तेंदुलकर की टीम ने 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया. युवराज सिंह की टीम वन फैमिली ने वन वर्ल्ड टीम के सामने जीते के लिए 181 रनों का टारगेट रखा था. जिसके जवाब में सचिन की टीम 181 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. वन वर्ल्ड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अल्विरो पीटरसन ने सर्वाधिक 50 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई. इरफान पठान ने छ्क्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.