Bharat Express

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच टीम इंडिया ने एक खिलाड़ी को स्कॉड से निकाला, जानिये क्या है कारण

हैदराबाद टेस्ट से पहले टीम मैनेजमेंट ने आवेश खान को रिलीज कर दिया. उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए शामिल नहीं किया गया.

Avesh khan and Mohammed Siraj

आवेश खान और मोदम्मद सिराज (फोटो- पीटीआई)

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए एक खिलाड़ी को स्कॉड से रिलीज कर दिया है. हैदराबाद टेस्ट से पहले टीम मैनेजमेंट ने आवेश खान को रिलीज कर दिया. उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए शामिल नहीं किया गया.

टीम इंडिया से क्यों बाहर हुए आवेश खान?

तेज गेंदबाज आवेश खान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसी के चलते उन्हें टीम से रिलीज किया गया है. ताकि, वह रणजी ट्रॉफी में 26-29 जनवरी तक मध्य प्रदेश टीम के लिए खेल सकें. इसके बाद वह विशाखापट्टनमन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने टॉस के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी है.

आवेश खान के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड ने बताया कि आवेश खान मध्यप्रदेश के लिए रणजी मैच खेल सकें, इसलिए उन्हें टीम से रिलीज किया गया है. वहीं विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार टीम के साथ जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच कितने बजे से होगा पहला टेस्ट मैच, फ्री में कैसे देखें? जानिये

आवेश खान का इंटरनेशनल करियर

आवेश खान भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौड़े पर गए थे. उन्हें अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. वह भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9 विकेट दर्ज है. वहीं 20 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19 विकेट चटकाए हैं.

हैदराबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read