शुभमन गिल
India vs England 1st Test, Shubman Gill: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीजा का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया. पहली पारी ने शुभमन गिल ने 23 रन बनाकर आउट हुए. बड़े शॉर्ट लगाने के चक्कर में वह टॉम हार्टले की गेंद पर बेन डकेट के हाथों कैच आउट हो गए.
शुभमन गिल ने फिर किया निराश
24 वर्षीय शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में काफी समय से ‘आउट ऑफ फॉर्म’ चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैस से लेकर अब तक उनके बल्ले से क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश रहा था. दो टेस्ट मैच की चार पारियों में उनके बल्ले से 74 रन ही बना पाए थे.
Shubman Gill in his Last 8 Test Innings:
6(11)
10(12)
29*(37)
2(12)
26(37)
36(55)
10(11)
23(66) – TodayGill is not a test material and with these stats he don’t deserves to play test cricket anymore, Rajat Patidar should replace him in next gamepic.twitter.com/sEEsegG0HS
— Gaurav (@viratian_83) January 26, 2024
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं गिल
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, ये पोजीशन किसी भी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टीम से ड्रॉप होने के बाद शुभमन गिल को लगातार तीसरे नंबर पर आजमाया जा रहा है, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे हैं. टेस्ट में उनका यही प्रदर्शन रहा तो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा.
शुभमन गिल ने अब तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 30.37 की एवरेज से 1063 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है. गिल के आंकड़े को देखें तो उनका बल्ला सिर्फ वनडे में ही गरजता है. उन्होंने अब तक 44 वनडे में 103.46 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं.इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक भी निकले हैं.
ये भी पढ़ें-