headache
Reasons of Headache: आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण सिर दर्द होना आम बात है. अक्सर लोगों को अकसर सिरदर्द रहता है. लेकिन महिलाओं में सिर दर्द पुरुषों की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है. ये हम नहीं बल्कि हाल ही में आए रिसर्च में खुलासा हुआ है. हाल ही में एक रिसर्च में आया है कि, 6 प्रतिशत या 20 में से सिर्फ एक महिला को हर महीने कम से कम आधा सिरदर्द होता है. इतना ही नहीं ये रिसर्च ये भी बताता है कि कैसे दुनिया भर में छह में से लगभग एक व्यक्ति को किसी भी दिन सिरदर्द होता है, जिनमें से लगभग आधे लोगों को माइग्रेन का अनुभव करते हैं. साथ ही रिसर्च में बताया गया है कि ये सिर दर्द लोगों को क्यों होता है और समय के साथ ये क्यों बढ़ रहा है. तो, आइए जानते हैं इस शोध के बारे में विस्तार से.
सिर दर्द को लेकर क्या कहता है ये रिसर्च?
नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोध के पहले लेखक प्रोफेसर लार्स जैकब स्टोवनर की मानें तो, सिरदर्द वास्तव में लगातार होने वाली समस्या है. लेकिन चिंता की बात ये है कि ये समस्या लगातार बढती जा रही है और वैश्विक रूप ले रही है. शोध में पाया गया है कि 17 प्रतिशत महिला जिन्हें सिर दर्द होता है, उन्हें ये परेशानी माइग्रेन से पीड़ित होने के कारण होती है. तो वहीं माइग्रेन केवल 8.6 प्रतिशत पुरुषों को प्रभावित करता है. महिलाओं मे माइग्रेन लगभग तीन दिनों तक रह सकती हैं और उल्टी, प्रकाश और शोर के प्रति संवेदनशीलता पैदा कर सकती है.
क्यों होता है माइग्रेन
माइग्रेन होने का ठीक कारण आज भी डॉक्टरों के लिए पहेली है. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि दिमाग में नर्व्स, केमिकल और ब्लड वेसल्स में होने वाले परिवर्तनों की वजह से कुछ देर के लिए ये दर्द पैदा होता है. ये दर्द इतना तेज होता है कि इंसान के सहने और समझने की शक्ति भी नहीं रह जाती और वो तेजी से चीखें निकाल देता है. कई बार माइग्रेन में उल्टियां भी हो जाती है. माइग्रेन आमतौर पर मर्दों और महिलाओं दोनों को होता है. लेकिन ज्यादातर मामले महिलाओं के ही देखे गए हैं. आपने घर में या आसपास भी महिलाओं को सिरदर्द की शिकायत करते सुना या देखा होगा.
अमीर देशों के लोगों को ज्यादा होता है सिर दर्द
द जर्नल ऑफ हेडेक एंड पेन में प्रकाशित इस समीक्षा में पाया गया कि उच्च आय वाले देशों के लोगों में सिरदर्द ज्यादा होता है. तो वहीं, कम आय वाले देशों में रहने वाले लोगों में ये समस्या कम देखी जाती है. दरअसल, इसके पीछे एक बड़ा कारण उनकी लाइफस्टाइल और डाइट है जो बदलते समय के साथ दिन पर दिन खराब होती जा रही है. हालाकिं, महिलाओं में सिर दर्द के पीछे कुछ दूसरे कारण भी हैं.
महिलाओं में ज्यादा सिर दर्द का कारण
महिलाओं में सिर दर्द ज्यादा होने के पीछे एक बड़ा कारण है उनकी हार्मोनल हेल्थ. दरअसल, हार्मोनल हेल्थ से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण महिलाओं को ज्यादा सिर दर्द होता है. इसके अलावा मेनोपॉज भी सिर दर्द का एक बड़ा कारण है. वहीं, विस्तार से देखें तो महिलाओं और पुरुषों में सिर दर्द के पीछे सबसे बड़ा कारण है तनाव.
तनाव मानसिक सेहत के साथ शारीरिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता है और दूसरी बीमारियों के खतरों को बढ़ावा देता है. पर सिर दर्द को लेकर ध्यान देने वाली बात ये है कि बिना सोचे समझे पेनकिलर्स के इस्तेमाल से बचें जो कि, आमतौर पर सिर दर्द में लिया जाता है. इससे हार्मोनल गड़बड़ियां बढ़ सकती है और शरीर में दूसरी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.