श्वेत पत्र पर विपक्ष के सवालों के जवाब देती वित्त मंत्री.
Parliament Budget Session White Paper Debate: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 9 फरवरी को लोकसभा में श्वेत पत्र को लेकर बात रखी. इससे पहले श्वेत पत्र पर लोकसभा में सभी दलों केे सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल के कामकाज पर ये पत्र बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ सदन के पटल पर रखा गया.
सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत कांग्रेस कार्यकाल के 10 वर्षाें से की. उन्होंने कहा कि हमारी नीति कभी भी नेशन फर्स्ट की नहीं रही. इन्होंने फैमिली फर्स्ट नीति के जरिए देश को बर्बाद कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि 2008 में वैश्विक मंदी इतनी गंभीर नहीं थी जितनी कोविड-19 की. हालांकि यूपीए सरकार ने वैश्विक मंदी के दौरान ठीक से काम नहीं किया. इसी के परिणामस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था नीचे चली गई.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "In the CAG report on the Coal Scam stated that it caused a loss of Rs 1.86 lakh crore for India…" pic.twitter.com/rclj66jTI6
— ANI (@ANI) February 9, 2024
वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि यूपीए सरकार में देश की हितों की रक्षा को लेकर कुछ नहीं किया गया. आए दिन घोटाले पर घोटाले होते रहते थे. कोल स्कैम की वजह से देश को 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. ये कैग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है.
कोल सेक्टर का आपने सत्यानाश कर दिया. आपने अपने शासनकाल में पिछले दरवाजे से कोयले के ब्लाॅक आवंटित किए थे. लेकिन हमने पीछे के दरवाजे से मेरे भाई, मेरे भतीजे को कोयला ब्लाॅक नहीं बांटे.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हमनें अपनी नीतियों के दम पर कोयले को हीरा बनाया लेकिन आपने कोयले को राख बना दिया. सीतारमण ने आगे कहा कि हमनें 10 वर्षों तक मेहनत की और कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट से देश को बाहर निकाला और टाॅप 5 इकोनाॅमी की स्टेज में लेकर आ गए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.