Bharat Express

आजादी के बाद 50 सालों तक देश में सिर्फ एक AIIMS था, अब हमने 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण कर दिया: PM मोदी

पीएम मोदी ने आज विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्‍होंने गुजरात के राजकोट के अलावा पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में 5 AIIMS का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्‍होंने आज राजकोट में राज्‍य के पहले एम्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में, आजादी के 7 दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई, लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए.”

पीएम मोदी बोले, “भाइयों-बहनों…हमारी सरकार के बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ…उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं. आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.”

PM Modi Sant Ravidas mandir Visit Update

आज देशभर में 5 AIIMS का वर्चुअली उद्घाटन हुआ

पीएम मोदी ने आज विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्‍होंने गुजरात के राजकोट के अलावा पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में 5 अखिल AIIMS का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि “एक समय देश के सारे प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली में ही होते थे. आज देश के हर शहरों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होना एक नई परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. हमने भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया है.”

PM Mod iInaugurate Banas Dairy Plant Karkhiyaanv Varanasi

‘भारत ने कोरोना को हराया, इसकी दुनिया में चर्चा हुई’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा विकासशील भारत अब विकसित भारत की ओर अग्रसर है. हम इस दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में विकास होते देख रहे हैं. जब भारत ने कोरोना महामारी को हराया, तो चर्चा पूरी दुनिया में हुई. यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि बीते 10 वर्षों में भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणालियाँ पूरी तरह से बदल गई हैं.

PM Modi In Dwarka: जहां जलमग्न हुई थी द्वारका नगरी, PM मोदी ने समंदर में उसी जगह लगाई डुबकी, मोर-पंख लेकर की प्रार्थना VIDEO



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read