राजेश्वर सिंह.
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए लखनऊ में मतदान किया. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी समेत तमाम उम्मीदवारों को शुभकामना देते हुए कहा- “उनकी जीत सुनिश्चित है, मेरी मेरी मंगलकामनाएं”.
संवैधानिक मूल्यों को मजबूती के लिए किया मतदान
ईडी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर और राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए लिखा कि- देश की संसदीय प्रणाली के उच्च सदन, लोकतान्त्रिक व्यवस्था और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने हेतु सर्वाधिक महत्वपूर्ण सदन (राज्यसभा) के लिए मतदान के उत्सव को लेकर मन में उत्साह है.
सुधांशु त्रिवेदी जी समेत सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित
राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में आज विधान भवन, लखनऊ में मतदान कर अपने दायित्व का निर्वहन किया. राष्ट्रोत्थान हेतु समर्पित एवं प्रदेश के चतुर्दिक विकास हेतु संकल्पबद्ध भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी जी समेत सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है. मेरी मंगलकामनाएं !
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, सपा को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर तो केशव ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: चुनाव के बीच सपा में बड़ी टूट! कई और विधायक बागी, आशीष पटेल बोले “यह नमूना है”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.