‘व्हाट द हेल नव्या 2’
What The Hell Navya Season 2: नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन अपनी पॉडकास्ट सीरीज ‘व्हाट द हेल नव्या ’ (What The Hell Navya 2) के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी गर्ल्स टॉक को सुनकर लोग उनकी बातों से खुद को रिलेट कर पाते हैं. इस एपिसोड में तीनों अपनी स्किन और हेयर केयर रूटीन के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं. इसी बीच ‘व्हाट द हेल नव्या ’ के दूसरे सीजन में जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर बात करते हुए नजर आ रही है.
ऑनलाइन वर्ल्ड पर बोली श्वेता
प्रोमो की शुरुआत में जया बच्चन (Jaya Bachchan) मीम्स को मेमेज कह देती है. जिसके बाद नव्या उन्हें टोकती हैं और सही उसका सही शब्द बताती है. इसके बाद श्वेता ऑनलाइन वर्ल्ड के बारे में बात करती हैं. श्वेता कहती हैं एक शब्द है schadenfreude इसका मतलब जब दूसरों के साथ बुरा होता है तब आप खुश होते हैं.’ इस बीच जया बच्चन कहती हैं, ‘एक एटीट्यूड बन गया है. थैंक गॉड! हमारे साथ नहीं हो रहा है.’ इसके बाद, नव्या सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहती हैं, ‘सबसे ज्यादा व्यूज, सबसे ज्यादा इंगेजमेंट उस पोस्ट पर आती है जो नेगेटिव होती है.’
ये भी पढ़ें:फेमिना मिस इंडिया Rinky Chakma ने दुनिया को कह दिया अलविदा, इस गंभीर बीमारी ने ली जान
ट्रोल्स पर भड़कीं जया बच्चन
नव्या का जवाब देते हुए जया बच्चन कहती हैं, आप कमेंट करना चाहतें हैं तो आप पॉजिटिव कमेंट करिए न नहीं बस अपना वर्डिक्ट दे देते हैं. इस पर नव्या कहती हैं आपके सामने बैठा दो तो वो नहीं बोल पाएंगे न. जया आगे कहती हैं, हिम्मत होगी बोलने की तभी नव्या बोलती है आपके सामने तो किसी की हिम्मत नहीं होगी. जया बच्चन अक्सर पैपराजी को फटकारते हुए नजर आती हैं ऐसे में वो प्रोमों में बोल रही हैं कि अगर बोलना ही है तो सामने आकर बड़ी चीजों पर बोलकर दिखाओ. यहां देखिए ‘व्हाट द हेल नव्या ’ के दूसरे सीजन का नया प्रोमो.
View this post on Instagram
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.