नेशनल ट्रायल में पेरिस ओलिंपिक की रेस से बाहर हुए पहलवान पूनिया। कुश्ती के बाद हार-जीत का फैसला घोषित करते रेफरी।
Bajrang Punia And Ravi Dahiya: पिछले साल से विरोध-प्रदर्शनों के कारण सुर्खियों में रहे हरियाणवी पहलवान बजरंग पूनिया और उसके साथियों के लिए बुरी खबर है. पेरिस ओलिंपिक गेम्स के लिए हरियाणा के सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल में बजरंग पूनिया और रवि दहिया देश के अन्य पहलवानों से हार गए. सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों को करारी हार हाथ लगी.
आज की हार के साथ ही बजरंग पूनिया हरियाणा के सोनीपत में जारी नेशनल ट्रायल से बाहर हो गए हैं. अब ट्विटर पर उनके मुकाबले की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो फ्री-स्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी में रोहित नाम के पहलवान से हारे. रोहित ने पूनिया को 9-1 से मात दी.
टोक्यो के मेडलिस्ट रेसलर नेशनल ट्रायल में बेरंग
सेमीफाइनल का मुकाबला हारने के बाद पूनिया गुस्से में तत्काल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र से बाहर चले गए. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप नमूने लेने की कोशिश की, लेकिन पूनिया तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रुके.
बजरंग पुनिया 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। 🤡
युवा खिलाड़ी रोहित कुमार ने बड़े मार्जिन 9-1 से हरा दिया… बुरी तरह हरा दिया। @BajrangPunia भाई ने बहुत मेहनत की थी जंतर मन्तर पर इसलिए यहाँ हार गये। #BajrangPunia #ParisOlympics pic.twitter.com/0MlxUUBkrn
— Rahul Agarwal (@ImRa1999) March 10, 2024
रूस में ट्रेनिंग ली, धौंस दिखाई, फिर भी हार मिली
बता दें कि पूनिया ने ट्रायल्स की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी. ये ट्रायल्स भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के एक पैनल द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. पूनिया ने हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट में यह कहते हुए मुकदमा जीत लिया था कि निलंबित WFI के पास ट्रायल्स कराने का कोई अधिकार नहीं है. अब ट्रायल में हार मिलने के बाद पूनिया की खिल्ली उड़ाई जा रही है. पूनिया वही पहलवान हैं, जिन्होंने भाजपा एक नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे और सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेकर खेल पुरस्कार वापस करने की भी धमकी दी थी.
यह भी पढ़िए: कौन है Bajrang Punia? आखिर क्यों ये खिलाड़ी दे रहा है धरना…?
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.