बम धमाके के बाद की तस्वीर
Afghanistan Bomb Blast: अफगानिस्तान के ऐबक शहर में दोपहर की नमाज के बाद जहादिया मदरसे में बम ब्लास्ट हो गया. जिसमे 18 लोगों की मृत्यु हो गई. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मरने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है. तालिबान के अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में हुआ है और मरने वालों में 10 छात्र हैं.
अफगानिस्तान में समांगन के प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में प्रार्थना के समय एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को हुए विस्फोट (Afghanistan Bomb Blast) में 18 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 27 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि दोपहर करीब 12.45 बजे शहर के बीचो-बीच जहदिया मदरसा में ये धमाका हुआ. इस मदरसे (धार्मिक स्कूल) में बहुत सारे लड़के पढ़ रहे हैं.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने विस्फोट की पुष्टि की. उन्होंने आगे कहा कि हमारे जासूस और सुरक्षा बल इस अक्षम्य अपराध के अपराधियों की पहचान करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. तो वहीं, इस घटना के बाद तालिबान का कहना है कि पिछले साल देश पर कब्जा करने के बाद से उनका ध्यान युद्धग्रस्त देश को सुरक्षित रखने पर केंद्रित है, हालांकि हाल के महीनों में मस्जिदों सहित कई हमले हुए हैं. जिनमें से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया है.
दो महीने पहले हुआ था एक मस्जिद में धमाका
बता दें कि, 2 महीने पहले भी काबुल में स्थित गृह मंत्रालय के पास बनी मस्जिद में जोरदार विस्फोट (Afghanistan Bomb Blast) हुआ था. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट को माने तो उस विस्फोट में चार लोगों की जान चली गई, जबकि जबकि 25 लोग घायल हुए थे. तालिबान द्वारा जारी एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब सरकार के मंत्री और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे.
At least 27 students (aged 9-15 years old) were killed and 30 others wounded in a bombing at a religious school in Afghanistan’s Samangan province.
A new generation is being slaughtered and destroyed once again. Gut-wrenching.https://t.co/aWzi88WFpG
— Shabnam Nasimi (@NasimiShabnam) November 30, 2022
ये भी पढ़ें : China: चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का निधन, तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के बाद संभाली थी CCP की कमान
15 अगस्त 2021 से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है. तालिबान शांति का दावा करता रहा है, लेकिन हमलों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.
-भारत समाचार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.