PM Modi In Ayodhya: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां करते हुए आज शाम अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर में रामलला की पूजा की. 2024 की शुरूआत में उन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई थी. उस सुंदर प्रतिमा को अब ‘रामलला’ अर्थात बालक राम के रूप में पूजा जा रहा है, रोजाना लाखों श्रद्धालु वहां दर्शन करने जाते हैं.
At Ayodhya, prayed to Prabhu Shri Ram for the well being of my fellow 140 crore Indians. pic.twitter.com/ulwNmktZ2e
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आज रामलला की पूजा-अर्चना करने के बाद रात को एक वीडियो शेयर करते हुए कहा— “आज श्रीअयोध्यानगरी में मैंने अपने 140 करोड़ भारतवासियों की भलाई के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की.”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/MRQNcekI1h
— ANI (@ANI) May 5, 2024
राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. आप यहां देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री ने कैसे रामलला के दर्शन किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के कई जिलों में रैलियां करने के उपरांत आज अयोध्या पहुंचे थे. रामलला का दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि पथ से रोड शो किया.
अयोध्या में किया गया रोड शो 2 किलोमीटर का था, जो लता मंगेश्कर चौक पर खत्म हुआ. प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
इस अवसर पर अयोध्या में भव्य सजावट की गई. चहुंओर भगवान राम की तस्वीरें नजर आईं. इन्हीं को देखते हुए पीएम ‘रामलला’ के दर्शन करने आए.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने कल बताया था कि 5 मई की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. ‘रामलला’ के दर्शन करने के बाद वह अयोध्या में रोड शो भी करेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Ayodhya has been decorated ahead of Prime Minister Narendra Modi’s visit to Ram Janmabhoomi temple and roadshow today. pic.twitter.com/8a1loyWaqo
— ANI (@ANI) May 5, 2024
#WATCH | Visuals from Uttar Pradesh’s Ayodhya. PM Narendra Modi will shortly hold a roadshow here.
PM Modi will also visit the Ram temple. pic.twitter.com/4bEGAXpIwF
— ANI (@ANI) May 5, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Preparation underway at Ayodhya’s Ram Temple ahead of PM Narendra Modi’s visit to Ayodhya.
PM will perform darshan and pooja at Ram Mandir and hold a roadshow in Ayodhya. pic.twitter.com/fYQLY3p0fK
— ANI (@ANI) May 5, 2024
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.