प्रधानमंत्री मोदी.
PM Modi Rally In Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद की राजनीति करने वालों को निशाने पर लिया. मोदी ने कहा— हम खानदानी राजनीति नहीं करते. भाइयों बहनों…मेरा अपना तो परिवार है नहीं, मेरा परिवार आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं. इसलिए मैं आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं. मुझे आपका, आपके क्षेत्र का और देश का विकास करना है. विकसित भारत बनाना है.”
#WATCH सीतापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धौरहरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा अपना तो कोई परिवार है नहीं, मेरा परिवार भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं… आप मेरे वारिस हैं इसलिए मैं आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं। मुझे आपके क्षेत्र का, आपका, देश का… pic.twitter.com/0mdFsiaKVw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
‘मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है’
प्रधानमंत्री बोले कि “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने बोलना शुरू कर दिया कि मोदी का कोई परिवार नहीं है..उसको क्या पता होगा परिवार क्या होता है. अरे..मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है.”
— भारत एक्सप्रेस