Bharat Express

जब हाथ में आया त्रिशूल तो बोले पीएम मोदी- ‘कैसे हो रमेश बाबू’, ये वीडियो आपने देखा क्‍या?

पीएम मोदी हाल में कानपुर पहुंचे तो वहां भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने उनकी आगवानी की. अवस्थी ने उनको आनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल भेंट किया तो उन्होंने न केवल उसे सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि कुछ अच्छी बातें भी बताईं.

PM Modi CM Yogi In Uttar Pradesh

पीएम मोदी और सीएम योगी भाजपा के प्रत्याशी के साथ.

PM Modi Viral Video: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों चुनाव के व्‍यस्‍ततम-कार्यक्रमों से समय निकालकर धार्मिक अनुष्‍ठानों में भी हिस्‍सा ले रहे हैं. बीते रोज उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में रोड शो किया था. उस रोड-शो के दौरान उनकी आगवानी भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने की थी, पीएम मोदी से भेंट करते समय उन्‍हें बड़ा संतोष मिला. अब रमेश अवस्थी भावविभोर हैं, खुशी से गदगद हैं.

रमेश अवस्थी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री तो हैं ही, इसके साथ ही वो हर पार्टी कार्यकर्ता के अभिभावक भी हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करते हुए जब रमेश अवस्थी ने उनको आनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल भेंट किया तो उन्होंने न केवल उसे सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि रमेश अवस्थी से बोले, ‘कैसे हो रमेश बाबू…!’ उन्‍होंने पीठ पर हाथ रखा. आशीर्वाद भी दिया.

pm modi in ayodhya news photo

रमेश अवस्थी ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे कानपुर का प्रत्याशी होने के नाते अपने रोड-शो के दौरान वाहन पर अपने बगल में जगह दी. वे एक अभिभावक की तरह मुझे गाइड करते रहे. पीएम ने मुझे जीत के मंत्र बताये और ये भी बताया कि लोगों का अभिवादन कैसे करना है.’

रमेश अवस्थी कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह स्वरूप देखकर मेरा प्रत्याशी के तौर पर आत्मविश्वास और बढ़ गया. इससे लोगों को समझ जाना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता इतना कमिटेड क्यों है. जवाब में एक ही सच्चाई है कि हमारे यहां पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हरदम सबसे पहले अभिभावक है, बाद में कुछ और…!

यह भी पढ़िए: VIDEO: PM मोदी ने किए रामलला के दर्शन, बोले— मैंने 141 करोड़ भारतीयों के लिए प्रार्थना की; तस्वीरों में देखिए राम मंदिर का भव्य नजारा

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read