Bharat Express

लोकसभा चुनाव में इतने हजार ट्रांसजेंडर वोटर्स करेंगे मतदान, जानिए किस राज्य में नहीं है एक भी किन्नर मतदाता

Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने शनिवार यानी कि 16 मार्च को घोषणा की.

transgender voters

सांंकेतिक तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 48,000 से अधिक ट्रांसजेंडर मतदाता मतदान कर सकेंगे. 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने शनिवार यानी कि 16 मार्च को घोषणा की. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं.

कहां कितने ट्रांसजेंडर मतदाता?

राजीव कुमार ने कहा, ‘‘97 करोड़ मतदाताओं में से 48,000 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.’’ साल 2019 के लोकसभा चुनावों में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 39,075 थी, जिनमें से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में (7,797), तमिलनाडु में (5,793) और कर्नाटक में (4,826) ट्रांसजेंडर मतदाता थे. अरुणाचल प्रदेश, दमन और दीव, गोवा, लक्षद्वीप, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां कोई ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं है.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कोई मतदाता पीछे न छूटे के सिद्धांत का पालन करने के लिए चुनावी प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के आवश्यक प्रयास किए गए हैं.

ट्रांसजेंडर मतदाता में हुई बढ़ोतरी

साल 2019 के आम चुनावों पर आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मतदाता सूची में ट्रांसजेंडरों का नाम दर्ज करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना निर्वाचन आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. ट्रांसजेंडरों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कई उपाय अपनाए गए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.’’

यह भी पढ़ें- ‘ये डर है या ईवीएम’, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने खड़े किए सवाल, कहा- 5 चरणों में चुनाव क्यों?

कुल 543 लोकसभा सीट के लिए मतदान सात चरणों में होंगे. इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों के लिए मतदान के साथ होगी. मतों की गिनती चार जून को होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read