Bharat Express

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, एक दर्जन कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जफर भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

Madhya Pradesh

कांग्रेस नेताओं ने ज्वॉइन की बीजेपी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के एक करीबी सहयोगी और विपक्षी कांग्रेस के कुछ अन्य पदाधिकारी सोमवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जफर भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. छिंदवाड़ा के मूल निवासी जफर को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का करीबी माना जाता था.

कांग्रेस ने किया ये दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उनके एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार जफर मध्य प्रदेश कांग्रेस में महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इस बीच, राज्य कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि जफर फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम बोले- ‘वे नारी शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं…’ राहुल का पलटवार, बोले- मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती

अटकलों पर लगा था विराम

इस महीने के शुरू में अटकलें थीं कि कमल नाथ भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जफर के अलावा, मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनीषा दुबे, पार्टी के कुछ अन्य नेता और बसपा के प्रदेश प्रभारी रामसखा वर्मा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read