Bharat Express

एक समय थे भाजपा के सीएम उम्मीदवार, अब पार्टी काट सकती है टिकट, वरुण गांधी को लेकर सस्पेंस बरकरार

BJP may cut ticket Varun Gandhi from pilibhit: भाजपा आलाकमान ने अभी तक पीलीभीत से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. इस बीच खबर है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.

BJP may cut ticket Varun Gandhi from pilibhit

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी.

BJP may cut ticket Varun Gandhi from pilibhit: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. 7 चरणों में वोटिंग के बाद 4 जून को नतीजे सामने आएंगे. इधर यूपी में भाजपा ने अधिकांश उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हालांकि पीलीभीत और सुल्तानपुर से पार्टी ने उम्मीदवारी तय नहीं की है. पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी हैं. वरुण गांधी लंबे समय से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पीलीभीत से भाजपा वरुण गांधी का टिकट काट सकती है.

जानकारी के अनुसार पीलीभीत से भाजपा यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दे सकती है. वे पहले भी यूपी से सांसद रहते हुए केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. उनकी गिनती राहुल के करीबी नेताओं में होती थी. हालांकि पार्टी में लगातार उपेक्षा का शिकार होने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा ज्वाॅइन कर ली. फिलहाल वे यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं. इसके अलावा पार्टी संजय गंगवार को भी टिकट दे सकती हैं.

एक समय थे भाजपा के फायरब्रांड नेता

बता दें कि आज से एक दशक पहले वरुण गांधी की गिनती भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में होती थी. उन्हें यूपी में भाजपा का अगला सीएम माना जा रहा था. हालांकि 2017 में पार्टी ने सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बना दिया. पिछले कुछ सालों में वरुण गांधी किसान आंदोलन, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर वे अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते रहे.

सपा में शामिल हो सकते हैं वरुण

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ये खबरें आई कि वे सपा में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले ऐसी ही खबरें विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले भी आई. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद वरुण गांधी को लेकर कहा कि उनके बारे में फैसला हमारा संगठन करेगा. हालांकि खबर तो यह भी है कि भाजपा से टिकट कटने पर वे अमेठी या पीलीभीत से निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, चुनाव में इस सिंबल का कर सकेंगे इस्तेमाल, SC ने इलेक्शन कमीशन को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चाचा, तो झारखंड में भाभी का पाॅलिटिकल ब्रेकअप, समझें इसके सियासी मायने



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read