अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल की गई गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका गुरुवार को खारिज हो गई. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद अब ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की ये टीम सीएम केजरीवाल को 10वां समन देने पहुंची हैं.
आधा दर्जन ईडी के अफसर घर पहुंचे
हालांकि सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम में एसीपी रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं. ये सभी अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर मौजूद हैं. करीब आधा दर्जन ईडी के अफसर आज शाम (21 मार्च) सीएम के आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम आवास के अंदर जांच-पड़ताल भी कर रही है.
कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इनकार
बता दें कि हाई कोर्ट ने गुरुवार यानी कि 21 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं दी जा सकती है. ईडी के समन पर उन्हें उनके समक्ष पेश होना होगा. उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- “ईडी गिरफ्तार ही करना चाहती है तो कर ले”, प्रोटेक्शन की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान बोले केजरीवाल के वकील
अदालत में सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि क्या मुझे यह जानने का अधिकार नहीं है कि मुझे किस हैसियत से बुलाया जा रहा है? क्या यह कुछ ऐसा है जो मैं अचानक पूछ रहा हूं? केजरीवाल के वकील ने कहा कि अगर जांच एजेंसी गिरफ्तार करना ही चाहती है तो मुझे गिरफ्तार कर लें अगर आप इतने खुश हैं तो चुनाव के बाद मुझे गिरफ्तार कर लें. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव तक गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा. केजरीवाल के वकील ने कहा कि ED के समन बहुत खास हैं, यह चुनावी समन है.
भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.