अरविंद केजरीवाल एवं अन्ना हजारे
महाराष्ट्र: ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. अरविंद केजरीवाल को लेकर अन्ना हजारे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, जिसने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने आवाज उठाई थी, वो आज शराब नीति बना रहे हैं. इसका मुझे दुख हुआ. उनकी गिरफ्तारी उनकी कृति के कारण हुई है.”
#WATCH अहमदनगर, महाराष्ट्र: ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, जिसने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने आवाज़ उठाई थी, वो आज शराब नीति बना रहे हैं. इसका मुझे दुख हुआ. उनकी गिरफ्तारी उनकी… pic.twitter.com/qbieJQ41w4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन में हुए थे शामिल केजरीवाल
बता दें कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन में हिस्सा लिया था. वहीं आंदोलन के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई. शराब को लेकर अन्ना हजारे पहले भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पत्र लिख चुके हैं. तब उन्होंने शराब नीति को लेकर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया था. अन्ना हजारे ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि “वह दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद कर दें.” वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि “उन्होंने स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन उनके आचरण में इसका असर नहीं दिख रहा है. जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गये हो, ऐसा लग रहा है.”
शराब को लेकर अन्ना ने कही थी यह बात
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शराब की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर कहा था कि इससे लोगों की हत्याओं के मामले बढ़ते हैं, महिलाओं पर अत्याचार होता है, इसी कारण मैंने केजरीवाल से शराब नीति को बंद करने की बात की थी, लेकिन अरविंद के दिमाग में मेरी बात नहीं आई और उन्होंने इसे शुरू कर दी. शराब नीति की वजह से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.