Bharat Express

Anti-Dandruff Hair Mask: डैंड्रफ की वजह से अगर आप भी हैं परेशान, तो घर का बना ये हेयर मास्क दिलाएगा 1 बार में अच्छा रिजल्ट

Anti-Dandruff Hair Mask: सर्दी हो या गर्मी…मौसम में बदलाव होता है तो उसका असर बालों पर भी नजर आने लगता है. अगर आप भी बालों की डैंड्रफ से हैं परेशान तो यहां हम कुछ घरेलू नुस्खों से हेयर मास्क बना सकते हैं, जो एक से दो बार में ही अच्छा रिजल्ट दे सकता है.

Anti-Dandruff Hair Mask

Anti-Dandruff Hair Mask: सर्दी हो या गर्मी…मौसम में बदलाव होता है तो उसका असर बालों पर भी नजर आने लगता है. सिर का डैंड्रफ स्कैल्प पर सफेद परत बना देती है जिसे खुजाने पर या जरा भी बालों पर हाथ फेरने पर रूसी (Dandruff) झड़कर गिरने लगती है. कई बार रूसी बालों से झड़कर कंधों पर गिरती है तो शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है. ऐसे में बेहद जरूरी है इस रूसी से छुटकारा पाना. कई लोग डैंड्रफ की प्रॉब्लम को दूर करने के बालों में खूब सारा ऑयल लगाने की सलाह देते हैं, लेकिन यह सही नहीं होता, कई बार इससे समस्या और बढ़ सकती है. अगर आप भी बालों की डैंड्रफ से हैं परेशान तो यहां हम कुछ घरेलू नुस्खों से हेयर मास्क बना सकते हैं, जो एक से दो बार में ही अच्छा रिजल्ट दे सकता है.

इन चीजों से बनाएं हेयर मास्क

एंटी-डैंड्रफ हेयर मास्क बनाना है तो दो चम्मच दही (खट्टा), अदरक का टुकड़ा करीब 2 इंच, करीब 10 से 15 करी पत्ते ले लें. दही में मौजूद मॉश्चराइजिंग गुण आपके बालों को सिल्की और मुलायम बनाने के साथ ही डैंड्रफ रिमूव करने में हेल्प करते हैं, वहीं करी पत्ता स्कैल्प की क्लीनिंग के साथ ही बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने में कारगर माना गया है. अदरक में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपकी स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन को रोकने में कारगर हैं.

ऐसे बनाएं एंटी-डैंड्रफ हेयर मास्क

दही को एक बाउल में लेकर इसे अच्छी तरह से फेंट लें. अब करी पत्ता को अच्छी तरह से पीस लें (करी पत्ता पाउडर भी ले सकते हैं) और दही में मिलाएं. वहीं अदरक को पीसकर भी उसका रस निकालकर इस मिक्सचर में एड कर दें. सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाते हुए, एक अच्छा टेक्सचर बनाएं जो बालों पर आसानी से अप्लाई हो जाए.

हेयर मास्क लगाने का तरीका

इस हेयर मास्क को लगाने के लिए बालों को छोटे-छोटे भागों में डिवाइड करें और जड़ों से सिरों तक लगाएं. ध्यान रखें कि ये हेयर मास्क स्कैल्प पर अच्छी तरह अप्लाई करें. करीब 20 से 25 मिनट तक मास्क लगा रहने दें फिर सादा पाने से बालों को धो दें. इस मास्क को हफ्ते में दो बार यूज किया जा सकता है. डैंड्रफ की समस्या कम होने के साथ ही स्कैल्प की इचिंग से भी राहत मिलती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read