Bharat Express

POK के लोगों को विश्वास है पीएम मोदी ही उनका विकास कर सकते हैं: रक्षा मंत्री Rajnath Singh

रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पीओके में रहने वाले लोगों को भी लगता है कि पाकिस्तान हमारा विकास नहीं कर सकता है. उन्हें भी लगता है कि उनका विकास भारत और पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.

Rajnath Singh

रैली को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

Rajnath Singh on POK: लोकसभा चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमपी के सतना में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अभी पीओके के लोग कह रहे हैं कि हम भारत के साथ आएंगे. पीओके हमारा हिस्सा था और रहेगा. इस बार सवाल व्यक्ति का नहीं बल्कि देश का है. इस बार आप लोगों का वोट भारत माता का सिर उठाने के लिए होगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पीओके में रहने वाले लोगों को भी लगता है कि पाकिस्तान हमारा विकास नहीं कर सकता है. उन्हें भी लगता है कि उनका विकास भारत और पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. कांग्रेस हम पर सवाल खड़े कर रही है. हम लोगों ने कहा था अनुच्छेद 370 को चुटकी बजाकर समाप्त करेंगे और हमने ऐसा किया भी. आज जम्मू-कश्मीर का वही दर्जा है जो हिंदुस्तान के अन्य राज्यों का है.

भारत मे राम राज्य का आगाज होकर रहेगा

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में राम राज्य का आगाज होकर ही रहेगा. कोई रोक नहीं सकता. हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. हिंदू, ईसाई, मुस्लिम किसी भी मजहब को मानने वाला हमारा भाई, मां-बहन है. तीन तलाक की कुप्रथा को हमने समाप्त किया है. रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि साल 2014 में भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था. आज भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने कहा कि साल 2070 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा.

हम इंसान-इंसानियत की राजनीति करते हैं

हम जाति के आधार पर राजनीति करने वाले लोग नहीं हैं. हम इंसाफ और इंसानियत के आधार पर राजनीति करते हैं. कांग्रेस के रक्षा मंत्री कहते थे चीन की सीमा के पास विकास कार्य मत करवाओ नहीं तो चीन घुस आएगा. राजनाथ ने कहा कि मोदी के पीएम बनने के बाद सीमाओं पर सुविधाओं का विकास हुआ है. हमने सीमा के गांवों को अंतिम नहीं पहला गांव माना है.

ये भी पढ़ेंः ‘INDIA गठबंधन में देश विरोध ताकतें शामिल हैं…’ भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर बरसे रोहन गुप्ता

ये भी पढ़ेंः देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर है महंगाई, जनता से आप पूछेंगे तो यही बताएगी- राहुल गांधी ने सरकार पर दागे सवाल

 

Also Read