Bharat Express

देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर है महंगाई, जनता से आप पूछेंगे तो यही बताएगी- राहुल गांधी ने सरकार पर दागे सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल ने यहां पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोला. बिजनेसमैन अडानी-अंबानी का भी नाम लिया.

rahul gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी.

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर राजस्थान में जनसभा करने आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल ने राजस्‍थान के अनूपगढ़ में बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हुए भाजपा पर कई आरोप लगाए. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- “देश में अब सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है…दूसरे नंबर पर महंगाई.”

कांग्रेस के स्‍टार प्रचारक और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अनूपगढ़ में अभी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाइयों…बहनों…आप जनता से पूछें तो वो आपको यही बताएंगे, कि देश में पहले नंबर पर बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर महंगाई मुद्दा है. लेकिन अगर आप मीडिया से पूछेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी की शादी है… 24 घंटे आपको मीडिया में पीएम मोदी का चेहरा दिखेगा… ये जो मीडिया है इसका काम जनता की आवाज उठाने का है लेकिन ये कभी जनता के मुद्दों के बारे में नहीं बोलते. इनकी गलती नहीं है. ये बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें बोलने नहीं देंगे.”

Congress Rahul gandhi in Lok Sabha Election pk prashant kishor Prediction

‘पिछड़े वर्ग के लोग नहीं हैं 200 सबसे बड़ी कंपनियों के मालिक’

राहुल गांधी ने कहा कि देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों के मालिक और सीनियर मैनेजमेंट में पिछड़े वर्ग के लोग नहीं हैं. पीएम मोदी ने इन कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए हैं. 25-30 अमीर लोगों का इतना पैसा माफ कर दिया, जितना 24 साल तक मनरेगा के जरिए मजदूरों को मिलता.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने कहा- “भाइयों…बहनों…जितना पैसा मोदीजी ने अरबपतियों को दिया है, चुनाव जीतने के बाद हम गरीब, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को देंगे. लोग कहते हैं कि इससे आदत बिगड़ेगी, लेकिन कोई यह बताए कि जब मोदी अमीरों के पैसे माफ करते हैं तो उनकी आदत नहीं बिगड़ती क्या?”

यह भी पढ़िए— जब आपकी सरकार थी तो आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया भारत में घुस जाते थे, बम धमाके करते थे: कांग्रेस पर गृहमंत्री का करारा वार

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read