सपा सांसद डिंपल यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव- फाइल फोटो
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. डिंपल यादव ने मंगलवार (16 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी ओर से चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. सादगी के लिए मशहूर डिंपल यादव ज्वेलरी की काफी शौकीन हैं. हालांकि डिंपल यादव के पास एक भी कार नहीं है.
2022 में 14 करोड़ रुपये संपत्ति थी
बता दें कि डिंपल यादव यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी हैं और मैनपुरी से सांसद हैं. उन्होंने 2022 में हुए उपचुनाव के दौरान अपनी संपत्ति 14 करोड़ रुपये बताई थी.
15.5 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन
डिंपल यादव ने 2024 के चुनाव में सपा उम्मीदवार हैं. उन्होंने हलफनामें में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. जिसमें उनकी कुल संपत्ति 15.5 करोड़ रुपये से अधिक है. डिंपल यादव के पास 57, 2447 रुपये नकद हैं. 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति और 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति उनके नाम है.
करीब 60 लाख का डायमंड
डिंपल यादव की ओर से दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है.
74.44 लाख रुपये से अधिक का कर्ज
डिंपल यादव पर कर्ज की बात करें तो उनके ऊपर 74.44 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है, जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर 25.40 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है. डिंपल यादव के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं दर्ज है.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के रायगंज में PM मोदी की रैली में दिखा गजब का उत्साह, वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री ने कही यह बात
डिंपल यादव के पास कोई कार नहीं
हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास कोई भी कार नहीं है. इसके अलावा अखिलेश यादव के नाम पर भी कोई गाड़ी नहीं है. अखिलेश यादव के पास 25,71,804 रुपये कैश है. जबकि 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति और वह 9.12 करोड़ रुपए की चल संपत्तियों के मालिक हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.