राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की 50वीं पुण्यतिथि
Ramdhari Singh Dinkar Punyatithi: भारत में हिन्दी के प्रमुख लेखक, कवि और निबन्धकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 24 अप्रैल को 50वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस के कॉपर निकस मार्ग स्थित कमानी सभागार में बुधवार शाम 6 बजे से ‘रश्मिरथी’ का नाट्य मंचन होगा. आयोजकों ने रामधारी सिंह की रचनाओं को पढ़ने वाले और हिंदी काव्य प्रेमियों को इसमें आमंत्रित किया है.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ स्मृति न्यास की ओर से बताया गया कि वे 24 अप्रैल को रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 50वीं पुण्यतिथि पर ‘रश्मिरथी पर्व’ मनाएंगे. बुधवार को अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कराकर शाम 6 बजे से आयोजन का उद्घाटन होगा. फिर शाम 6:15 बजे ‘कमल आज उनकी जय बोल’ स्मारिका का विमोचन होगा. उसके बाद समरस समाज के निर्माण में राष्ट्रकवि ‘दिनकर’ का योगदान सेमिनार होगा.
24 अप्रैल को ‘रश्मिरथी’ का नाट्य मंचन
‘रश्मिरथी पर्व’ के अवसर पर बुधवार को शाम 7:16 बजे से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स में दर्ज आइडिया मुंबई के प्रमुख मुजीब खान के निर्देशन में ‘रश्मिरथी’ का नाट्य मंचन कराया जाएगा.
विख्यात चित्रकार मनजीत सिंह द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचनाओं पर आधारित कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
महाभारत के योद्धा कर्ण पर लिखी गई थी ‘रश्मिरथी’
‘रश्मिरथी’ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध रचनाओं में से एक है, जिसे उन्होंने द्वापर युग के महाभारत के योद्धा कर्ण के जीवन चरित्र एवं संवाद के नजरिए से लिखा. ऐसी ही रचनाओं के लिए वह इस आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित हुए.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.