Vande Bharat Metro
Vande Bharat Metro: भारत के तमाम हिस्सों में ट्रेन के जरिए सफर करने वालों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस ने काफी लाभ पहुंचाया है और सफर को खुशियों से भर दिया है तो वहीं अब नौकरी के लिए प्रतिदिन सफर करने वालों के लिए वरदान बनकर सामने आ रही है भारतीय रेलवे वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro).पहली बार इस ट्रेन का वीडियो सामने आया है. इसके बाद से लोग इसके पटरियों पर दौड़ने की इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल शुरू में ये ट्रेन 124 शहरों को आपस में जोड़ेगी और वंदे भारत मेट्रो बनकर तैयार हो गई है. खबर सामने आई है कि इसका ट्रायल रन जुलाई से शुरू होने वाला है.
इस ट्रेन को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को पंजाब के कपूरथला स्थित रेलवे फैक्ट्री में बनाया गया है और इसमें 4, 8, 12 और 16 कोच लगाए जा सकेंगे. फिलहाल इसे अभी 124 शहरों से जोड़ने के हिसाब से तैयार किया गया है. इस ट्रेन को 100 से 150 किमी की दूरी तय करने के लिए बनाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ट्रेन के बनाने का मकसद बड़े शहरों को आस-पास के छोटे शहरों से जोड़ना है ताकि रोजाना नौकरी के लिए अपडाउन करने वालों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और लोग बड़े शहरों में सिर्फ नौकरी के लिए रहने न आएं. सुबह ऑफिस जाकर शाम को घर वापस लौटने वालों के लिए ये ट्रेन वरदान बनेगी. इसे लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा और तिरुपति-चेन्नई जैसे रूट पर चलाए जाने के लिए तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह नारंगी रंग की वंदे भारत मेट्रो की खूबसूरती वीडियो में साफ देखी जा सकती है. खड़े रहने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो ट्रेन की तरह इसमें कई सारे ग्रैब हैंडरेल भी दिए गए हैं. सीटों को नीला रंग दिया गया है. वीडियो में ट्रेन के इंटीरियर की झलक भी दिखाई दे रही है. ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है. मॉडर्न टॉयलेट और चार्जिंग प्वॉइंट भी दिए गए हैं.
First Basic until of Vande Metro from RCF Kapurtala is flagged for run trials on 30-04-2024.
The train has features similar to Vandebharat trains.Adding a new dimension to train travel over IR.#IR#IndianRailways pic.twitter.com/m9yBE22Zf5
— Ajay Singh (@railwaterman) May 1, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.