उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी.
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बड़ी बात कही. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘UCC की गंगा उत्तराखंड से निकली है, वह अब पूरे देश में बहेगी… एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र-जोड़ने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रे राष्ट्र तोड़ने की बात कर रही है.’
#WATCH महबुबाबाद, तेलंगाना: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महबुबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह UCC की गंगा जो उत्तराखंड से निकली है, जिसकी उत्तराखंड से शुरुआत हुई है… वह पूरे देश में बहेगी… एक तरफ, PM मोदी देश जोड़ने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर… pic.twitter.com/ocgIrsWkFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
यह बयान पुष्कर सिंह धामी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में दिया, वह लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जनसभा संबोधित करने आए थे. रैली के दौरान उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा, ‘यह वोट हमारे देश को उन्नत बनाने के लिए है, यह वोट लोगों के कल्याण के लिए है, यह वोट समाज में आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों को आगे लाने के लिए है.’ उन्होंने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और नया इतिहास बना रहा है, ये हम सबने देखा है.
#WATCH | Telangana: During a rally in Narsampet town, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “This vote is to make our country advanced, this vote is for the welfare of the people, this vote is to bring those people standing at the last line in the society to the front…Under… pic.twitter.com/Y8lqA0hoPf
— ANI (@ANI) May 6, 2024